Breaking News
(resentment):

चीन में मौजूदा सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आई नाराजगी

सोशल मीडिया (resentment) में वायरल चीन की राजधानी बीजिंग की सड़कों पर राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने और कठोर कोरोना पाबंदियां (resentment) खत्म करने की मांग की गई थी। चीन में मौजूदा सरकार के खिलाफ असंतोष पनपने के संकेत मिल रहे हैं।

गुरुवार को बीजिंग में दुकानों के बाहर अचानक कई बैनर नजर आने लगे। बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में टंगे नजर आए थे।

स्थानीय प्रशासन ने कुछ ही समय में स्थानीय प्रशासन ने उन्हें हटवा दिया, लेकिन तब तक तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में फैल चुकी थी।

जिनपिंग के खिलाफ सोशल मीडिया में नाराजगी तब खुलकर सामने आई है, जब चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का 10 साल में दो बार होने वाला सम्मेलन शुरू होने वाला है।

चीन में शून्य कोविड नीति लागू होने के कारण अलग अलग इलाकों में बार-बार लॉक डाउन लगाया जा रहा है। इससे कारोबारियों व आम लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।