Breaking News
(ओपनर )
(ओपनर )

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय ओपनर चोटिल(ओपनर )

बेंगलुरू,. भारत में खेला जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के ओपनर (ओपनर )  के लिए अच्छी खबर नहीं आई. इस मेगा टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी रखने वाले इस बैटर को अगले लगभग एक महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा. भारत के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन से चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे.

भारत के टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके ओपनर डॉक्टर्स की निगरानी में रहने वाले हैं. भारत के लिए 2021 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पडिक्कल को इस महीने की शुरुआत में देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए चोट लगी थी. चोट के कारण पडिक्कल यहां चल रही महाराजा केएससीए टी20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे. उन्हें गुलबर्गा मिस्टिक्स टीम ने चुना था.

पडिक्कल ने ‘फैनकोड’ से कहा, ‘‘देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया। इसलिए मुझे इसके उपचार के लिए छोटी सर्जरी करानी पड़ी। मैं संभवत: तीन से चार हफ्ते और खेल से दूर रहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा।’’

विश्व कप में भारतीय टीम के लिए ओपनर के तौर पर खेलने के लिए शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है. वह अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले वेस्टइंडीज दौरे पर रन बनाकर लौटे हैं. देवदत्त की वैसे तो दावेदारी बेहद कमजोर है लेकिन फिर भी उनको घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहने के लिए खुद को फिट रखने की जरूरता है. भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस मुश्किल बनी हुई है. विकेटकीपर केएल राहुल के भी फिट होकर वापस लौटने पर सबकी नजरें हैं.