Breaking News

पाकिस्तान ना आए तो भारत को परवाह नहीं होगी !

पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि पाकिस्तान टीम वनडे विश्व कप 2023 के लिए हर हाल में भारत जाएगी लेकिन उनके ना आने से भी भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (फेंीी्न फं्नं) को चेतावनी दी है कि वो भारत के साथ साथ बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना आने का विरोध कर सकती हैं. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ढउइ) के प्रमुख रमीज राजा की हाल ही में बीसीसीआई (इउउक) के एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान ना भेजने के बयान से नाराज होकर 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की बात कही.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप के दौरान दिए एक बयान में कहा था कि टीम इंडिया 2023 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही शाह ने एशिया कप का वेन्यू यूएई शिफ्ट करवाने की इच्छा जताई. जिसके बाद रमीज ने पलटवार में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की बात कही लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को लगता है कि पीसीबी के पास बात करने के अलावा कोई हथियार नहीं है.

शुक्रवार को उर्दू न्यूज से बात करते हुए रमीज ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप का बहिष्कार करेगी. हालांकि, कनेरिया को लगता है कि भारत पीसीबी की इन धमकियों से बेफिक्र रहेगा और उन्होंने कहा कि अगर वो विश्व कप नहीं खेलने का फैसला करते हैं तो ये पाकिस्तान का नुकसान होगा.

उन्होंने कहा, पीसीबी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो आईसीसी के किसी कार्यक्रम का बहिष्कार कर सके. दूसरी ओर, भारत को परवाह नहीं है कि पाकिस्तान नहीं आता है. उनके पास एक बड़ा बाजार है जो बहुत ज्यादा राजस्व पैदा करता है. इसलिए विश्व कप के लिए भारत ना जाने का पाकिस्तान पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा,पाकिस्तान आखिरकार विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करेगा. अधिकारी कहेंगे कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था क्योंकि आईसीसी का दबाव था. अगर वे बार-बार आईसीसी कार्यक्रम को छोड़ने की बात करते हैं तो ये पाकिस्तान क्रिकेट को बुरी तरह प्रभावित करेगा.

हालांकि एसीसी ने अभी तक पिछले महीने शाह की टिप्पणी पर एक बैठक आयोजित नहीं की है, लेकिन कनेरिया ने रमीज को चेतावनी दी कि ये संभव हो सकता है कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी देश में स्थिति के कारण पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का बहिष्कार करने में भारत के साथ शामिल हो सकती हैं.

उन्होंने कहा, एशिया कप में अभी काफी समय है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि तब तक देश में सबकुछ ठीक हो जाएगा या टूर्नामेंट पाकिस्तान की सरजमीं पर होगा या नहीं. हमें नहीं पता कि क्या स्थिति है. उस समय की तरह होगा. यह भी संभव हो सकता है कि भारत के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दें. पाकिस्तान के लोग चाहते हैं कि एशिया कप उनके देश में खेला जाए. हालांकि, आपको करना होगा देश की स्थिति के कारण बैक फुट पर रहें.