Breaking News

इंडिया गठबंधन को किसी भी कीमत पर भाजपा को 2024 में मौका नहीं देना चाहता !

दिल्ली –  वाकई इंडिया गठबंधन की नजरों में भारत अपने पड़ोसी देश चीन की कार्य शैली की तरफ बढ़ रहा है , क्योंकि इंडिया गठबंधन पुरी तैयारी से लग गया है कि किसी भी कीमत पर भाजपा को 2024 में मौका नहीं देना चाहता. नहीं तो हाल चीन जैसे हो सकते हैं इंडिया गठबंधन की नजरों में .यहां तक बसपा को इंडिया गठबंधन में लाने के लिए जयंत चौधरी चंद्रशेखर आजाद रावण .जाट .गुर्जर. सिख दलित .पिछड़े और किसान अंदर ही अंदर घुटने टेक दिए हैं की किसी भी तरह से बसपा को इंडिया गठबंधन में लाना है, जिससे भाजपा और मीडिया को कहने के लिए मौका नहीं मिले की बसपा अलग लड़ी इसलिए भाजपा सीट जीत गई ऐसा कोई मौका ना मिले. इन लोगों को लगता है

2024 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र की सरकार दोबारा कृषि कानून ला सकती है इतने यह लोग सहमे और डरे हुए हैं. की जानकारी के अनुसार यह लोग अभी से रणनीति बनाने में लगे हुए हैं की इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी. कांग्रेस. बहुजन समाज पार्टी .राष्ट्रीय लोकदल. चंद्रशेखर आजाद मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो इंडिया गठबंधन 70 लोकसभा सीटों से ऊपर चली जाएगी .अगर नहीं जाती है तो इसके लिए कड़े कदम उठाने पड़ेंगे , और इन लोगों की यही तैयारी है. अगर चुनाव परिणाम सही नहीं आता है तो दिल्ली को घेर लेना है ईवीएम के खिलाफ , जानकारी के अनुसार जाट गुर्जर सिख और किसान यह रणनीति बनाने में अभी से लग गये हैं ।