Breaking News
(91 runs.)
(91 runs.)

भारत ने श्रीलंका को 91 रन (91 runs.)से हराया.

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रन  (91 runs.) से करारी मात दी. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और श्रीलंका को 229 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंकाई टीम चेज करते हुए 137 रन ही बना सकी. इस तरह उन्हें इस सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के बेहतरीन बैटर सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदो में कुल 112 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या इस जीत से काफी खुश हैं उन्होंने खिलाड़ियों को श्रेय देते हुए कहा कि हमारे पास भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स हैं.

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि सूर्या हर पारी में हर किसी को हैरान करता रहा है. वह बस हमें बता रहा था कि पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत आसान है. राहुल त्रिपाठी ने गजब का इरादा दिखाया. फिर स्काई ने अपना काम किया. आपको उसे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है, वह जानता है कि उसे क्या करना है. अगर ऐसी कोई स्थिति है जहां उसे कुछ जानना है, तो हम उनसे बात करते हैं लेकिन अक्सर नहीं, वह जानता है कि क्या करना है.”
हार्दिक ने आगे कहा,” मुझे अक्षर पर वास्तव में गर्व है, जिस तरह से वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहा है और हिट कर रहा है. इससे उन्हें और टीम को भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा. एक कप्तान के रूप में मेरे जीवन का मकसद यही रहा है कि मैं अपने खिलाड़ियों का साथ दूं. ये देश (भारत) के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर और इसलिए ये यहां पर हैं. सीरीज में हम जिस तरह से खेलें वह शानदार है.”