Breaking News

IND V SA: तीसरे दिन का मैच भी खत्म बारिश के चलते.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। सोमवार को भी बारिश जारी रही। काफी देर तक अंपायरों ने वर्षा के रुकने का इंतजार किया लेकिन बाद में तीसरे दिन के मैच की समाप्ति घोषणा कर दी। टीम ‌इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए है। मुरली विजय (28) और शिखर धवन (45) नाबाद हैं। सीरीज में भारत को पहली बार इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है। भारत पहली पारी के आधार पर अभी 134 रन पीछे है। मौसम के मद्देनजर मैच के रद्द होने की संभावना है।

इससे पहले दूसरे दिन रविवार को सुबह 10 बजे बारिश रुकी थी और उम्मीद की जा रही थी कि आधे घंटे बाद खेल शुरू हो सकेगा लेकिन जब 10.30 बजे जब खिलाड़ी मैदान में उतरने की तैयारी में थे तभी बारिश फिर आ गई और धीरे-धीरे और तेज होती चली गई। ग्राउंडस स्टाफ ने पिच पर फिर कवर डाले। रविवार का पूरा दिन बारिश के चलते नहीं हो सका। दोपहर 12.30 बजे तक बारिश के बंद न होने पर अंपायरों इयान गाउल्ड और रिचर्ड केटलबोरोग के पास दूसरे दिन का खेल समाप्त घोषित करने के अलावा विकल्प नहीं बचा था। तीसरे दिन सोमवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए टी-ब्रेक के बाद आधे घंटे के अंदर ही अफ्रीकी टीम की पहली पारी 214 रनों पर समेट दी।

अफ्रीकी टीम 4 मैचों की सीरीज में पहली बार 200 के पार पहुंचने में सफल रही। विकेटों के पतन के बीच अपना सौवां टेस्ट खेल रहे एबी डीविलियर्स ने एक छोर संभालते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली और टी-ब्रेक से तुरंत पहले कैच आउट हुए।

भारत की ओर से लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने 4-4 विकेट झटके जबकि एक सफलता तेज गेंदबाज वरुण आरोन के हाथ लगी।