Breaking News

आम जनता के नजरों में हीरे की चमक देखनी चाहिए. वह बीच-बीच में स्टील की चमक देखती है !

नई दिल्ली – जहां पर आम जनता के नजरों में हीरे की चमक देखनी चाहिए. वह बीच-बीच में स्टील की चमक देखती है. जो खबर होती है वह आम जनता और मीडिया को भी समझ में नहीं आती है कि जिस संविधान और उसके निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तारीफ होती है , यही नहीं सब समझ में आता है कि संविधान में क्या खासियत है, जो भी न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होता है उसका यही रोना होता है की सुप्रीम कोर्ट में काम करने की आजादी नहीं है कभी किसी राज्य के मुख्यमंत्री कभी प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोर्ट में क्या होता है सबको पता है , जिस संविधान की तारीफ होती है लगता है कि देश के 90% गरीब जनता को न्याय मिल सकती है ।