Breaking News

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में बैठक हुई सम्पन्न हुई।

 बांदा, आगामी 26 जनवरी, 2023 गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट सहित सभी सरकारी भवनों में लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को कोविड गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाये जाने एवं मलिन बस्तियों में सफाई कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारियों को दिये। बैठक में दिनंाक 26 जनवरी, 2023 को जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किये गये, जिसमें प्रातः 06ः00 बजे सभी महापुरूषों की मूर्तियों एवं शहीद स्मारकों में माल्यार्पण किया जायेगा, जिसकी व्यवस्था सम्बन्धित ईओ, खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा की जायेगी। प्रातः 07ः00 बजे सर्व धर्म प्रार्थना का अयोजन जामा मस्जिद, बाम्बेश्वर मंदिर, चर्च एवं गुरूद्वारा में किया जयेगा। सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा 09ः00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। 09ः30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन किया जायेगा। प्रातः काल कृषि विश्व विद्यालय से तिन्दवारी रोड पर बालक की 10कि0मी0 तथा बालिकाओं की 05 कि0मी0 की दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 11ः00 बजे स्टेडियम बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।