Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने कालिन्जर महोत्सव स्थल का किया निरीक्षण

बांदा,जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले कालिन्जर महोत्सव के आयोजन के दृष्टिगत कालिन्जर किला एवं कालिन्जर महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कालिन्जर महोत्सव स्थल पर महोत्सव के आयोजन हेतु तैयारियों को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महोत्सव स्थल पर पेयजल व्यवस्था, लाइटिंग, मोबाइल शौचालय, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रदर्शनियों के आयोजन हेतु टेन्ट आदि व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने महोत्सव के आयोजन से पूर्ण सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को माहोत्सव स्थल को समतल एवं सड़क की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को कालिन्जर माहोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु होर्डिंग लगाये जाने के निर्देश दिये। अग्निशमन वाहन एवं एम्बूलेन्स की व्यवस्था भी कराये जाने के  निर्देश दिये।

घायल पत्रकार की मौत, 06 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार
उन्होंने कालिन्जर किले का निरीक्षण करते हुए किले में पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे टूरिज्म क्राफ्टेरिया एवं प्रदर्शनी हाल का निरीक्षण करते हुए कार्य को तेज गति के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि किले के 07 गेट हैं एवं यह काफी प्राचीन एवं ऐतिहासिक किला है। उन्होंने नीलकण्ठ मन्दिर के ऊपर साइड में बने पुराने भवन में स्थायी सीटे लगाये जाने, फर्श बनाये जाने एवं लाइट की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।