Breaking News

किराये पर ले गये ट्रेक्टर पर कर लिया अबैध कब्जा,पीडित ने पुलिस को दी तहरीर

किशनी,थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी रामपाल पुत्र तुलाराम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया है कि वह न्यू हाॅलेन्ड 3230 रजि सं0 यूपी84ए ए 5524 के स्वामी हैं। उनका कहना है किजनपद के थाना एलाऊ के गांव कूड निवासी लाला व गुड्डू पुत्र राजे यादव ने उनकी जान पहचान इसलिये होगई कि वह लोग उनकी बेटी पिन्की की ससुराल के गांव के पास के हैं।

घरेलू वार्तालाप के बीच में पडोसी ने की मारपीट

उनके घर में ज्यादा सदस्य न होने के कारण वह अपने ट्रेक्टर को चला नहीं पारहे थे जिससे फाइनेन्स का पैसा बढता जा रहा था। इसीबीच उपरोक्त लोगों ने उनसे संपर्क कर कहा कि यदि वह अपना ट्रेक्टर उनको देदें तो वह उनका फाइनेन्स जमा करा देंगे और बाकी के पैसे प्रतिमाह बीस हजार कर चुकता कर देंगे।उन्होंने उनकी बात मानकर ट्रेक्टर तथा कल्टीवेटर सहित सारा सामान उक्त लोगों को 02 फरवरी 2022 को दे दिया। तभी से उक्त लोग उनके ट्रेक्टर को चलाकर कमाई कर रहे हैं। परन्तु फाइनेन्स आजतक जमा नहीं किया। ना ही उनको कोई पैसा दिया। जब उन्होंने कुछ लोगों के साथ जाकर उनसे वार्ता की तो 4 दिसम्बर की शाम दोनों लोग एक अज्ञात ब्यक्ति के साथ उनके घर पर आये और उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट को दौडे। वह मारे डर के घर में घुस गया तो उक्त लोग भी घसर में घुस आये और जाति सूचक गालियां देते हुये मारपीट शुरू करदी। जब उनकी पत्नी मिथलेश उनको बचाने आई तो सभी ने उनके कपडे फाड कर बदसलूकी की। आरोप है कि उक्त दबंगों ने पीडित को धमकी दी है कि यदि दुबारा ट्रेक्टर की मांग की तो जान से मार दिया जायेगा। पीडित ने उक्त प्रार्थनापत्र की काॅपी मुख्यमंत्री तथा अनुसूचित जाति आयोग के लिये भी भेजा है।