Breaking News
IIT मद्रास

IIT मद्रास में फिर कोरोना विस्फोट

चेन्नई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास(IIT मद्रास) में फिर कोरोनावायरस विस्फोट की खबर है। संस्थान में आज 31 कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले हैं। इस बात की जानकारी तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी है। नए आंकड़ों को मिलाकर मरीजों की कुल संख्या 111 पर पहुंच गई है। छात्रों को स्वास्थ्य की निगरानी की सलाह दी जा रही है। सोमवार को स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर जे राधाकृष्णन ने आईआईटी मद्रास का दौरा किया था। उनके साथ चेन्नई मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एल्बी भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने संस्थान के छात्रों से मुलाकात की और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी थी।

पंजाब में भी लागू होगा दिल्ली जैसा Education Model

कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर को लेकर तमिलनाडु सरकार में चिंताएं जारी हैं। हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वर्चुअल मीटिंग की थी। उन्होंने जिला कलेक्टर से कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। स्टालिन ने कहा था, सरकारी व्यवस्था को किसी भी स्थिति के लिए तैयार होना चाहिए।

आईआईटी मद्रास ने इस सप्ताह विज्ञप्ति जारी की थी। संस्थान ने कहा था कि वह किसी भी हालात के लिए तैयार हैं। साथ ही राज्य सरकार की सलाह पर डॉक्टर भी हाई अलर्ट पर हैं। संस्थान ने कहा था, हम स्टूडेंट वॉलिंटियर्स के साथ कोविड-19 नियमों को लागू कर रहे हैं। इसके अलावा सभी छात्रों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है। आईआईटी मद्रास ने असरदार तरीके से तीन लहरों का सामना किया है और हमारा मानना है कि सीखी गई बातें हमें मामले संभालन में मदद करेंगी।