Breaking News

करना था हाइड्रोसिल का ऑपरेशन, डॉक्टर ने कर दी नसबंदी !

बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर एक युवक को दुल्हा बनने से पहले ही डॉक्टरों ने परेशानी में डाल दिया है. दरअसल, युवक हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया.जब युवक को इसकी जानकारी हुई तो वह और उसके परिवार वाले हैरत में पड़ गए. डॉक्टरों की लापरवाही से युवक पर पिता नहीं बन जाएगा. मामले की जानकारी के बाद युवक के परिजनों ने मामले की शिकायत चैनपुर पुलिस थाने में की है.

युवक ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. चैनपुर थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह के बेटे मनका का हाइड्रोसील काफी बढ़ गया था.आशा कार्यकर्ता के माध्यम से युवक चैनपुर अस्पताल पहुंचा. यहां पर डॉक्टरों ने हाइड्रोसील की जगह नसबंदी कर दी. नसबंदी होने के जानकारी होने पर युवक के होश उड़ गए.उधर चिकित्सक डॉ राज नारायण प्रसाद ने बताया कि यह आरोप गलत है.उसको जानकारी देकर नसबंदी किया गया है. युवक का कहना है कि अगर इस मामले में जांच पड़ताल निष्पक्ष की गई तो निश्चित तौर पर चिकित्सक पर गाज गिरना तय है.

युवक बोला कैसे होगी शादी

पीड़ित युवक मनका ने बताया कि मेरा हाइड्रोसिल बढ़ गया था जिसको लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने आया था. ऑपरेशन भी हुआ पर हाइड्रोसिल के बदले नसबंदी का. अब कैसे शादी होगी और कैसे दूल्हा बनूंगा. मेरे पिता बनने का सपना को डॉक्टर ने चकनाचूर कर दिया.

3 सदस्यीय टीम करेगी जांच

इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर मीना कुमारी का कहना है कि मुझे सूचना मिली है कि जगरिया गांव के मन्नक नामक व्यक्ति आशा के द्वारा लाया गया था. युवक का हाइड्रोसील और नसबंदी करने के लिए. युवक को हर्निया की बीमारी थी. डॉक्टर के द्वारा कहा गया कि हर्निया आपको है यहां ऑपरेशन नहीं होता है. हाइड्रोसील का ऑपरेशन होता है. आपको हाइड्रोसील नहीं है लेकिन नसबंदी हम कर देते हैं. उसके द्वारा कहा गया ठीक है कर दीजिए.फिलहाल युवक की आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है. टीम 48 घंटे में रिपोर्ट देगी.