Breaking News
helicopter emergency landing

helicopter emergency landing : बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा हेलीकाप्टर, जाने पूरी खबर…

श्रीनगर। helicopter emergency landing : बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा हेलीकाप्टर, जाने पूरी खबर…..  जम्मू-कश्मीर में बालटाल और नुनवान मार्ग पर खराब मौसम के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा को बुधवार को फिर से बहाल कर दिया गया। इसी बीच अमरनाथ यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर बाल-बाल हादसे का शिकार होते हुए बचा। ऐसी परिस्थिति में हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीर्थ यात्रियों से भरे हुए हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई है।

helicopter emergency landing : आपात लैंडिंग के बाद डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए। मौसम खराब होने के बावजूद हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी, जिसके बाद बाल-बाल हादसे का शिकार होते हुए हेलीकाप्टर बचा है और इसकी अमरनाथ गुफा के पास आपात लैंडिंग कराई गई है। आपात लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दे दिए।

Accident in Amarnath Yatra : हार्ट अटैक से भवन में हुई मौत…

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकाप्टर की लैंडिंग कितने खतरनाक तरीके से की गई। इसके साथ ही एक शख्स लैंडिंग से पहले यात्रियों को उस स्थान से हटने के लिए कह रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हेलीपैड्स जहां पर हेलीकाप्टर की लैंडिंग हुई है उसे डीजीसीए की तरफ से कोई क्लियरेंस नहीं मिली है।

helicopter emergency landing : आपात लैंडिंग के बाद डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

यही नहीं लैंडिंग के समय पायलट द्वारा प्रदर्शन मानकों को माना नहीं गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए बुधवार को रवाना हो गया। आपको बता दें कि अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण यात्रा को स्थगित करने के अपने फैसले की समीक्षा की और यात्रा को पुनरू बहाल कर दिया।