Breaking News

HC का फैसला- फ्लोर टेस्ट में नहीं डालेंगे वोट, उत्तराखंड के बागी MLAs डिस्क्वालिफाइड

देहरादून.उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 10 मई को होने वाले फ्लोर टेस्ट के पहले बड़ा फैसला सुनाया है। कांग्रेस के बागी हुए 9 विधायक डिस्क्वालिफाइड रहेंगे और वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन 9 विधायकों ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी। कोर्ट के फैसले को पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए राहत भरा बताया जा रहा है। बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने खारिज की विधायकों की अर्जी…
सोमवार को हाईकोर्ट ने विधायकों की अर्जी पर सुनवाई की।
– हाईकोर्ट ने दल-बदल कानून के तहत विधायकों की अर्जी खारिज कर दी और मेंबरशिप बहाल नहीं किया।
– बता दें कि स्पीकर ने इन बागी विधायकों को सस्पेंड कर दिया था।
– अब ये 9 एमएलए 10 मई को होने वाले फ्लोर टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
असेंबली में पहले क्या थी स्थिति?
– कुल सीट– 70
– बीजेपी-28
– कांग्रेस- 27
– 3 विधायक निर्दलीय, बीएसपी के 2 और एक एमएलए उत्तराखंड क्रांति दल (पी) का है।
कोर्ट के फैसले के बाद स्थिति
– असेंबली में मौजूद रहेंगे-61 विधायक
– मेजॉरिटी के लिए जरूरी- 31
– बीजेपी-28
– कांग्रेस-21
निर्दलीय- 3 विधायक निर्दलीय
– बीएसपी- 2
– उत्तराखंड क्रांति दल- 1
असेंबली में क्या होगा?
– कल 2 घंटे के लिए प्रेसिडेंट रूल रहेगा।
– वोटिंग के दौरान पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।
– 9 विधायक वोट नहीं दे पाएंगे।
पहले ये बोले थे जज
– मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस यूसी ध्यानी ने 9 मई को फैसला सुनाने की बात कही थी।
– इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि फ्लोर टेस्ट के दौरान डिसक्वालिफाइड हिस्सा नहीं ले सकेंगे, अगर वोटिंग के वक्त भी उन्हें डिस्क्वालिफाइड ही रखा जाता है।
– बता दें कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड असेंबली में बीजेपी के 28 एमएलए, कांग्रेस के 27 और बीएसपी के 2 विधायक हैं।
– जबकि 3 विधायक निर्दलीय और एक उत्तराखंड क्रांति दल (पी) का है।
कांग्रेस, बीजेपी ने जारी किया व्हिप
– फ्लोर टेस्ट के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस ने MLAs की सदन में मौजूदगी को लेकर व्हिप जारी कर दिया है।
– कांग्रेस की चीफ व्हिप इंदिरा हृदयेश ने सभी विधायकों को ईमेल, एसएमएस और लेटर के जरिए सूचना दी है।
– इंदिरा का दावा है कि फ्लोर टेस्ट का नतीजा कांग्रेस के फेवर में ही होगा।
– वहीं, बीजेपी के चीफ ‌व्हिप मदन कौशिक सोमवार को हर एमएलए को इसकी कॉपी भेजेंगे।
– अगर कोई एमएलए फ्लोर टेस्ट में नहीं पहुंच पाता है तो वह कलेक्टर के पास वोटिंग कर सकेगा।
– नॉमिनेटेड एंग्लो-इंडियन मेंबर आरवी गार्डनर भी वोटिंग में हिस्सा लेंगे।