Breaking News

गांव सलेमपुर पडीना में सार्वजनिक शौचालय में लटका 5 माह से ताला,गांव में बने सुलभ शौचालयों में रखा है पशुओं का चारा

मैंनपुरी:एलाऊ सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को बेहतर बनाने के लिए पंचायत निधि के माध्यम से करोड़ों खर्च किए जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के कारण कुछ गांव विकास कार्यों से अछूते रह गए।विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव सलेमपुर पडीना की स्थिति दयनीय है जहां सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। गांव में बने सार्वजनिक शौचालय में बीते लगभग 5 माह से ताला लगा है। सार्वजनिक शौचालय में तैनात केयरटेकर नेहा की 6 माह पूर्व मौत हो गई थी उसके बाद से ही शौचालय का ताला नहीं खुला जिसके कारण गांव के दर्जनों लोगों को खुले में शौच करने जाना पड़ता है। सरकार द्वारा ग्रामीणों को सुलभ शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए दिए गए थे। गांव में एक दर्जन से अधिक शौचालय अधूरे देखे जा सकते हैं। कुछ शौचालयों में पशुओं का चारा रखा देखा जा सकता है।

क्षेत्राधिकारी कुरावली थाना प्रभारी घिरोर ने कस्बा घिरोर के मोहल्ला गुढ़ी मैं की आपरेशन महिला मिशन जागृत कार्यक्रम की मीटिंग

गांव के निवासी आनंद यादव एवं उदयवीर सिंह के घर के सामने बने शौचालय में पशुओं का चारा भरा है। दर्जनों शौचालय अधूरे पड़े हैं। किसी पर छत नहीं पड पाई तो किसी में दरवाजा नहीं लगा। गांव की गलियों में पानी भरा रहता है। गलियों में बनी नालियां उल्द व मिट्टी से अटी पड़ी है। जिनमें घास खड़ी देखी जा सकती है। बीते कई महीनो से सफाई कर्मी सफाई कार्य करने नहीं आया। ग्रामीणों का आरोप है ग्राम प्रधान की सांठगांठ के चलते सार्वजनिक शौचालय के केयरटेकर का मानदेय एवं सफाई कर्मी की तनख्वाह प्रतिमाह निकाल ली जाती है। गांव की गलियां टूटी क्षतिग्रस्त पड़ी है जिनमें मरम्मत का कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों को पैदल गुजरने पर जलभराव एवं फिसलन युक्त गलियों से गुजरना मजबूरी बन गई है। ग्रामीणों ने समस्या की शिकायत ग्राम प्रधान से की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है 5 माह से बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय के ताले खुलवाकर अधूरे पड़े शौचायलयों के निर्माण को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर पूर्ण कराया जाए।मांग करने वालों में सुरजीत कुमार श्याम मनोहर सुनील यादव रामानंद लटूरी सिंह किशोर कुमार ज्ञानेंद्र दलवीर योगेंद्र सिंह राजकुमार रामवीर आदि लोग शामिल थे।सार्वजनिक शौचालय बंद होने की शिकायत नहीं मिली है मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
अनिल मिश्रा एडीओ पंचायत जागीर।