Breaking News
Gujarat Titans

गुजरात टाइटंस से हो सकती है मैथ्यू वेड की छुट्टी

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस( Gujarat Titans) के बीच आईपीएल 2022 का 24वां मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल कर दोनों टीमों की नजरें प्वाइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी। राजस्थान और गुजरात दोनों टीमें ने अभी तक 3-3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं, मगर बेहतर रन रेन होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर है, तो वहीं गुजरात टाइटंस 5वें पायदान पर है।

Aided Junior High School भर्ती में गड़बड़‍ियों की होगी जांच !!

राजस्थान अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को तीन रनों के अंतर से मात देकर यहां पहुंची है, वहीं गुजरात अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हारी थी और यह इस सीजन की उनकी पहली हार थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या की यह टीम वापस जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव होने की संभावनाएं हैं।

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन पर-

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन को मौका दिया था। मगर वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे। ऐसे में आज टीम नीशम को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। नीशम के आने से राजस्थान को गेंदबाजी में भी अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। वहीं अगर टीम मिशेल को मौका देती है तो बल्लेबाजी उनकी और मजबूत हो जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स (संभावित प्लेइंग इलेवन)

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन/जिमी नीशम/डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस आज विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आराम देकर ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। वेड का बल्लेबा अभी तक आईपीएल 2022 में गरजा नहीं है ऐसे में अब गुजरात उन्हें और मौके दिए बिना साहा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस (संभावित प्लेइंग इलेवन)

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे

विकेटकीपर – जोस बटलर (उप-कप्तान)
बल्लेबाज – शिमरन हेटमायर, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, साईं सुदर्शन
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या
गेंदबाज – आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, दर्शन नालकांडे