Breaking News
election commission
election commission

दिवाली बाद होगा गुजरात के इलेक्शन की तारीखों का ऐलान !

दिल्ली  – चुनाव आयोग की आज दिल्ली में अपराह्न तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. जिसमें, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान दिवाली के बाद हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया 1 दिसंबर से पहले खत्म हो जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव साथ-साथ भी हो सकते हैं. बता दें कि साल 2017 में दोनों राज्यों के चुनाव अलग-अलग हुए थे, लेकिन वोटों की गिनती एक साथ हुई थी और दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आए थे.  गुजरात में पिछली बार दो चरणों में चुनाव हुआ था, जिसमें पहला चरण का चुनाव 9 दिसंबर को था तो वहीं दूसरा चरण 14 दिसंबर को.

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां 68 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव के लिए 9 नंबर को वोट डाले गए थे और चुनाव परिणाम के लिए एक महीने का इंतजार करना पड़ा था.  बता दें कि इस बार गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनाव 20-20 मोड में होंगे.उम्मीदवारों को प्रचार के लिए न्यूनतम समय ही मिल पाएगा और चुनाव की प्रक्रिया नंबर में पूरी हो जाएगी.