Breaking News

अजनवी को लिफ्ट देना अधिवक्ता को पड़ गया मंहगा,अधिवक्ता की जेब से उड़ाए 80 हजार

किशनी,कुछ उचक्कों की घटिया हरकतों के कारण आजकल किसी मुश्किल में फंसे अजनवी की मदद करना भी लोगों के लिये मुश्किल हो रहा है। क्योंकि यदि किसी की मदद की तो वही मददगार को चूना लगाने का प्रयास करता है।

रसूखदार लोग बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा कर बना रहे मकान,एससी एक्ट में दी फंसाने की धमकी

तहसील किशनी में वरिष्ठ अधिवक्ता उपदेश शाक्य पुत्र सोनेलाल निवासी इलाबांस थाना एलाऊ बडे ही सौम्य और सरल स्वभाव के व्यक्ति है। वह पैसों से ज्यादा सम्बन्धों को तरजीह देते है। बतादें कि मंगलवार की सुबह वह अपनी बाइक द्वारा घर से तहसील किशनी आ रहे थे। रास्ते में ब्लाॅक के पास एक बाइक सवार ने उनको रोका और अपने साथी के लिये तहसील तक लिफ्ट मांगी। उपदेश ने अपनी आदत के अनुरूप उसकी मदद की और बाइक पर पीछे बिठा लिया। इसीबीच उसी उचक्के ने उनकी जेब में रखे अस्सी हजार रूपये निकाल लिये जो वह उनके मुवक्लि के बैनामा के लिये लाये थे। जैसे ही वह तहसील के पास पहुंचे उचक्के ने उनको बाइक रोकने को कहा। बाइक के रूकते ही वह बाइक से कूद कर भाग और पीछे आ रही साथी की बाइक पर बैठ कर फरार होगया। अधिवक्ता ने उचक्के का पीछा भी किया पर वह दोनों भागने में सफल रहे। अधिवक्ता ने दावा किया कि दोनों में से एक उचक्के को उन्होंने पहिचान लिया है पर उसका नाम व पता वह नहीं जानते हैं। उपदेश शाक्य के साथ आये वार येसोशियेशन के अध्यक्ष उदयप्रताप यादव,रमाकान्त दुबे,जीतू मिश्रा,आदित्य दीक्षित,पुष्पेन्द्र दुबे,शिवकुमार शाक्य,उदयवीर यादव,योगेन्द्र चौहान एडवोकेट आदि ने प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह से उचक्कों का पता लगाने की अपील की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी है।