Breaking News

जिलाधिकारी ने श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया

मैनपुरी , जिलाधिकारी अध्यक्ष श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज मेला परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित किया कि विद्युत, सुरक्षा विभाग के अभियंताओं के साथ मेला स्थल पर बिजली व्यवस्था को सुदृण बनाए रखने के लिए निरंतर चेकिंग करें, झूले, सकर्स, अन्य खेल-तमाशे पर बिजली व्यवस्था के मानकों की जांच की जाए, विद्युत संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें ताकि प्रदशर्नी अवधि में किसी भी प्रकार का अवरोध, अनहोनी की आशंका न रहे। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निमार्ण को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला प्रांगण में जहां भी बेरीकेडिंग, झूले, सकर्स, अन्य कार्यो में बांस-बल्ली का प्रयोग किया गया है। उनकी मजबूती की जांच की जाए, सभी से निधार्रित मानकों का पालन कराया जाए, प्रवेश, निकास द्वार पर कहीं भी अवरोध न हो, आवागमन की व्यवस्था बेहतर रहे। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कहा कि मेले में लगने वाले खाद्य सामग्री के स्टाॅल का नियमित निरीक्षण करें, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य सामग्री, कटे  फल, दूषित भोज्य सामग्री की बिक्री किसी भी दशा में न हो।

अजनवी को लिफ्ट देना अधिवक्ता को पड़ गया मंहगा,अधिवक्ता की जेब से उड़ाए 80 हजार

श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आदेशित करते हुए कहा कि मेला परिसर की नियमित रूप से सफाई हो, कहीं भी कूड़े के ढेर दिखाई न दे, कूड़ा उठान के बेहतर प्रबन्ध किये जायें, नियमित रूप से फागिंग, पानी का छिड़काव का कायर् कराया जाए। पूरा मेला परिसर साफ-सुथरा दिखे, मेला परिसर में मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर निधार्रित स्थान पर खड़े रहें, इस कार्य में जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिशासी अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए, नगर पालिका के अलावा अन्य नगर निकायों, पंचायत राज विभाग के सफाई कमिर्यों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि पंडाल में जिन-जिन विभागों के स्टाॅल लगे हैं, वहां प्रतिदिन कर्मी उपलब्ध रहकर आने वाले लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं, वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने सचिव प्रदशर्नी से कहा कि कादंबरी पंडाल में आयोजित होने वाले कायर्क्रमों के दौरान प्रवेश, निकास द्वार पर पयार्प्त मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात रहें, पंडाल में प्रकाश, साउण्ड व्यवस्था उच्च कोटि की हो, कायर्क्रमों की प्रस्तुति के दौरान साउण्ड, प्रकाश व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

रसूखदार लोग बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा कर बना रहे मकान,एससी एक्ट में दी फंसाने की धमकी

अध्यक्ष प्रदशर्नी ने कहा कि ऐतिहासिक कादंबरी रंग-मंच पर प्रदशर्नी अवधि में आयोजित होने वाले सभी कायर्क्रम पूरी भव्यता के साथ आयोजित हों, सभी संयोजक प्रदशर्नी की गरिमा के अनुसार अपने कायर्क्रम आयोजित कराएं। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए कादंबरी रंग-मंच पर तमाम कायर्क्रम आयोजित होंगे, जिसमें देश, प्रदेश की नामचीन हस्तियों, कलाकारों को देखने, सुनने व उनके हुनर को प्रदशिर्त करने का अवसर मिलेगा, प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदशर्नी स्थल पर कृषि पंडाल में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर मेले में आने वाले लोगों को प्रदान की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, राजस्व अधिकारी नरेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर नितिन कुमार, अधिशासी अधिकारी लोक निमार्ण सुधीर भारद्वाज, अधिशासी अधिकारी विद्युत मागेन्द्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओम प्रकाश सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. टी.आर. रावत, पयर्टन अधिकारी प्रदीप टम्टा, अधिशासी अधिकारी लालचंद भारती, आर.के. सिंह, खंड विकास अधिकारी विजय पाल, रोहित दुबे, वीरेश पाठक, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।