Breaking News

गगन यादव ने चतुरीपुर में पीड़ित परिवार से की मुलाकात

किशनी:छः नवम्बर की रात खेत में पानी लगाने की कहकर गए सतेंद्र सिंह उर्फ बॉबी यादव का शव हाईवे के किनारे स्थित संगम ढाबे के पास सड़क पर पड़ा मिला था।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संगम ढाबा के मालिक सूरजपाल सिकरवार पुत्र बाबूराम निवासी खिदरपुर तथा तीन लोगों को जेल भेज दिया था।

शाइन सिटी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा 22 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई !

घटना के बाद नौ नवम्बर को सोशल मीडिया पर इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने चतुरीपुर पहुंचकर मृतक सतेंद्र यादव की पत्नी बबली और परिजनों से मुलाकात की थी।उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाने पर जमकर हंगामा किया था और थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे।सीओ भोगांव सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों को 15 नवम्बर तक घटना के खुलासे का आश्वासन दिया था।पुलिस ने 12 नवम्बर को घटना में नामजद सूरजपाल सिकरवार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एंव एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही थी।राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से 24 नवम्बर को फिर चतुरीपुर पहुंचकर आंदोलन करने की धमकी दी थी।जिस पर शुक्रवार को सीओ भोगांव सुनील कुमार सिंह,थानाध्यक्ष भोगांव,करहल व एलाऊ किशनी थाने पहुंच गए।दोपहर एक बजे गगन यादव चतुरीपुर में पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें साथ लेकर एसपी से मिलने चले गए।वहीं पुलिस संभावित हंगामे को देखते हुए चतुरीपुर के आसपास तैनात रही।कई पुलिसकर्मी भी सादा वर्दी में आसपास तैनात रहे।