Breaking News
(front against)

कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ मोर्चा 

जयपुर  ।  अजय माकन (front against) से गहलोत समर्थक मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी, बीडी कल्ला और निर्दलीय विधायक (front against) संयम लोढ़ा ने मिलकर डिमांड चार्टर रखा।

CM के चयन के लिए ऑब्जर्वर बनकर आए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर में रहकर विवाद को सुलझाने का प्रयास करेंगे। गहलोत समर्थक विधायकों ने CM चुनने के लिए बैठक का बहिष्कार करके कांग्रेस हाईकमान को खुली चुनौती दी।

गहलोत समर्थकों के तेवर अब भी बरकरार हैं। विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करके गहलोत समर्थकों ने हलचल मचा दी। विधायक पदों से स्पीकर को इस्तीफे सौंपकर आगे भी लड़ाई का फ्रंट खोल दिया है। गहलोत खेमा 90 से ज्यादा विधायकों के इस्तीफे देने का दावा कर रहा है।

गहलोत समर्थक विधायक और मंत्री इस बात से नाराज हैं कि गहलोत को विश्वास में लिए बिना आनन फानन में नए CM के चयन के लिए बैठक बुलाई गई।

पायलट के खिलाफ पहले से ही लामबंद थे। विधायक जुटते ही रणनीति बदली और रात काे ही विधायक स्पीकर सीपी जोशी के बंगले पर विधायक इस्तीफे लेकर पहुंच गए। जोशी काे सबके इस्तीफे सौंप दिए गए। हालांकि, उन इस्तीफों पर कुछ एक्शन होने की संभावना नहीं है।