Breaking News
(safety check):

लखनऊ के 75 होटल में फायर सेफ्टी की जांच

लखनऊ । लेवाना सुईट्स (safety check) में भीषण आग के बाद लखनऊ के 75 होटल में फायर सेफ्टी की जांच की। ज्यादातर होटल में मानक पूरे नहीं मिले। कहीं अग्निशमन उपकरण खराब मिले। कहीं फायर एग्जिट ठीक नहीं था। जिसमें एसएसजे होटल भी शामिल है। जिसमें 2018 में आग लगने से आधा दर्जन लोगों की जलने से मौत (safety check) हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने मानक के विपरीत और सील होने के बाद भी बन गए 7 होटलों को गिराने के निर्देश दिए गए है।

बुधवार को होटल इंडिया अवध, सिल्वेट, पिकेडली जैसे होटल्स को प्रशासन ने नोटिस जारी किया। इस लिस्ट में लेवाना सुईट्स की दूसरी ब्रांच होटल लेवाना हजरतगंज भी शामिल है। उसको भी नोटिस जारी हुआ है। निरीक्षण के दौरान फायर एग्जिट की व्यवस्था मानक के अनुसार नहीं मिली। फायर फाइटिंग के भी कुछ उपकरण भी चालू हालत में नहीं थे। इसके साथ ही टीम ने होटल ट्यूलिप, इंडिया अवध और सिल्वेट का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान होटल पिकेडली में एक जगह स्मोक फायर अलार्म नहीं बजा। सूर्या कंटीनैंटल व लिलीविला होटल में फायर एग्जिट व फायर फाइटिंग सिस्टम में कमियां थी। दोनों हाेटल्स को नोटिस जारी की गई। लखनऊ के लगभग 150 होटलों की जांच के लिए मंडलायुक्त ने निर्देश दिए हैं। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके साथ ही चारबाग में मानक के अनुरूप न बने होटलों को नोटिस जारी किया है।