Breaking News
(family strike):

दलित युवक की मौत मामले में परिजनों का धरना जारी

हिसार। भीम (family strike) आर्मी के नेताओं प्रदीप भांखड़, संतलाल अंबेडकर व एडवोकेट बजरंग इंदल ने कहा कि दलित युवक विक्रम कापड़ो की हत्या के मामले में जिला प्रशासन (family strike) ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है।

पुलिस ने मामले में 1 आरोपी छांगे लाल को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी छांगे लाल को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आज पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। गांव निवासी दलित युवक विक्रम कापड़ो की मौत मामले में सिविल अस्पताल में परिजनों का धरना जारी है। विक्रम का शव सड़क पर मिला था।

मौत मामले में सिविल अस्पताल में परिजनों का धरना जारी है। विक्रम का शव सड़क पर मिला था। पुलिस कार्रवाई की मांग के चलते बुधवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई थी।