Breaking News

समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन-श्यामलाल

सुलतानपुर : विकास खण्ड जयसिंहपुर के गोसाईगंज बाजार में डा. गोविंद भगत के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया। उक्त पाठशाला का संरक्षण शिवा यादव द्वारा किया जाएगा।

निषाद समुदाय ने पूर्व मंत्री का फूंका पुतला

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरूजी“ ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन है किंतु जिस तरह से बिना मजबूत बुनियाद के गगनचुम्बी भवन नही बनाया जा सकता है ठीक उसी तरह प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की नींव मजबूत किये बिना समाज में उच्च शिक्षा व अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
उक्त अवसर पर मोस्ट प्रदेश प्रमुख जीशान अहमद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, मोस्ट प्रमुख भदैंया धर्मेंद्र निषाद, मोस्ट रक्षक दल सदस्य रमेश निषाद, कलावती देवी, सुदामा देवी, रेखा, कलावती, श्याम यादव, मनीष कुमार, अंकित, डा. राहुल निषाद, सूरज सोनी, राहुल निषाद, बौद्धाचार्य राम मिलन, कमल किशोर, डा. रिजवान अहमद, शिवा गुप्ता, आत्माराम निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
समस्याओं का निस्तारण न होने पर विरोध प्रर्दशन करेंगे शिक्षक-दिलीप पाण्डेय