Breaking News

शिक्षकों की ग्रेच्युटी इत्यादि का भुगतान समय से नही करने की सतत प्रवृति परिलक्षित

सुल्तानपुर:जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षको के विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के निर्देशानुसार मंगलवर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निज़ाम खान की अगुवाई में वित्त एव लेखा अधिकारी को खण्ड शिक्षा अधिकारी कुडवार सुधीर सिंह के माध्यम से ज्ञापन भेजा। निज़ाम खान बताया कि ज्ञापन में प्रमुख मुद्दे का उल्लेख निम्न लिखित है लेखा कार्यालय की कार्यशैली शासन की मंशा के विपरीत कार्य करते हुए शिक्षकों के समस्त पावनों/देय कों का समय भुगतान करने में किसी प्रकार से रुचि नहीं लेती है। अपितु भुगतान नहीं किये जाने का कारण पृच्छा करने लेखा द्वारा मौखिक रूप से अन्य कार्यालयों यथा- खण्ड शिक्षाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी पर उनके द्वारा सहयोग न किये जाने /रुचि नही लिए जाने का आरोप लगाया जाता है। जबकि इनके द्वारा जनपद में कार्यभार ग्रहण के उपरांत से अद्यतन आप द्वारा शिक्षकों के वेतन, भविष्य निधि अग्रिम, अवशिष्ट वेतन, चयन वेतनमान निर्धारण, सरकारी अंश जमा करना, सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों, निधन हुए शिक्षकों की ग्रेच्युटी इत्यादि का भुगतान समय से नही करने की सतत प्रवृति परिलक्षित होती रही है। संघ को प्रतीत होता है कि आप और आपका कार्यालय शासन की मंशा और नीतियों का मखौल उड़ाते हुए भ्रष्टाचार को पोषित करके शिक्षकों को उत्पीड़ित  करने में आनंदित अनुभव कर रहा है।आपके कार्य प्रणाली से शिक्षक अत्यंत आहत और व्यथित है जिससे उनमें भयंकर रोष व्याप्त है जो किसी भी समय बड़े आंदोलन के रूप में प्रकट होकर अप्रिय और असहज स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
उपर्युक्त के आलोक में आपके कार्यालय को अवगत कराना चाहते हैं कि यदि शिक्षकों के समस्त पावनों का भुगतान ससमय नही किया जाता है और वेतन प्रत्येक माह की 1(एक) तारीख को नही दिए जाने की स्थिति में आपके कार्यालय पर ऐसे सभी महीनों की  दिनांक 2 (दो) से व्यापक पैमाने पर आंदोलन किये जाने हेतु बाध्य होना होगा साथ यह भी सूचित करना प्रासंगिक है कि आप द्वारा भुगतान लंबित रखने का कारण जिस भी कार्यलय को बताया जाएगा उस कार्यालय पर भी शिक्षक, संघ की अगुआई में संगठन की विधा में विरोध ज्ञापित करने को बाध्य होंगे। इससे उत्पन्न स्थितियों का सम्पूर्ण उत्तदायित्व आपके कार्यालय और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मुहम्मद मुजतबा अंसारी, विनय पाण्डेय, राजमणि यादव आदि मौजूद रहे।