Breaking News

डीएम व एस पी ने शहर के मस्जिदो का किया निरीक्षण,इलाकों की मस्जिदों में करें अलविदा जुमा की नमाज

जौनपुर-डीएम रविन्द्र कुमार मादंड व एस पी डा0 अजय पाल शर्मा ने माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज को लेकर शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफूजूउल हसन खान से मिलकर शहर के कसेरी बाजार स्थित शिया जामा मस्जिद का निरीक्षण किया।

एसएमएस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर विवाद चरम पर, छात्रों का भविष्य अधर में

इस दौरान अधिकारियों ने साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारो को उचित कार्रवाई के आदेश दिए।शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम ने लोगों से अपील किया कि वह अलविदा जुमे की नमाज अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों में अदा करें क्योंकि यहां पर क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है ऐसे में हम सब का यह फर्ज बनता है कि वह प्रशासन की मदद करने के साथ-साथ लोगों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अलविदा जुमा की नमाज के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक इलाकों में नमाज त्योहारों को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी।
इस मौके पर एस पी सिटी बृजेश कुमार गौतम,शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, ईओ पवन कुमार, मुतवल्ली अली मंजर डेजी, सभासद तहसीन शाहिद, इमरान खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। शहर के अटाला मस्जिद बड़ी मस्जिद शाही ईदगाह सहित ऐतिहासिक मस्जिदों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं ।