Breaking News

परिश्रम और पुरुषार्थ से अर्जित हुनर को व्यर्थ न जाने दें – : जिलाधिकारी

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के तहत लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकैडेमी में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उपस्थित ब्लॉक, तहसील स्तर से चयनित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागी कलाकारों, गणमान्य व्यक्तियों, विद्यालय प्रबंध तंत्र, स्टाफ, छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अन्तर्गत आयोजित सांस्कृतिक उत्सव प्रदेश सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराकर उन्हें भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी हुनर है |

ससाधनों के अभाव, सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर नहीं मिल पाता, ऐसे सभी कलाकारों, बच्चों के लिए जनपद की प्रत्येक तहसील में मंच मुहैया कराने का कार्य इस दौरान हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, उन्हीं प्रतिभाओं में से चयनित कलाकारों को आज जनपद स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है, जनपद स्तर पर चयनित कलाकार मंडल स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे, मंडल स्तर से चयनित कलाकारों को प्रदेश मुख्यालय पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

जनपद के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं, सिर्फ मंच उपलब्ध कराने से इनकी प्रतिमा में आयेगा निखार अविनाश कृष्ण सिंह

श्री सिंह ने उपस्थित विभिन्न विधाओं के कलाकारों, छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि संसाधन, अभाव को अपनी प्रतिभा में बाधक न माने, प्रदेश सरकार हुनरमंद युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जनपद के युवाओं ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी अपना नाम रोशन किया है, कस्बा कुरावली के एक दिव्यांग युवा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर दर्शाया कि दिव्यांगता जीवन में आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती, सिर्फ अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखें, कस्बा घिरोर क्षेत्र की एक बेटी ने महिला क्रिकेट टीम में चयनित होकर जनपद को गौरभान्वित करने का कार्य किया, यहां के

युवाओं ने देश सेवा के लिए सेना की नौकरी में जाकर देश की रक्षा करने का जज्बा दिखाया। उन्होंने कहा कि यदि आपके अंदर क्षमता, हुनर है तो प्रयास न छोड़े, निराश न हों बल्कि अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर तलाशते रहें, एक न एक दिन आपको मौका अवश्य मिलेगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि यदि आप शक्तिशाली होंगे, सक्षम होंगे तभी दूसरों की सेवा करने का अवसर मिलेगा।

जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा ने कहा कि हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के तहत प्रत्येक तहसील में कार्यक्रम आयोजित कराकर विभिन्न विधाओं के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया जिसमें 20 कलाकार चयनित हुए, जिन्हें आज जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया है, नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, एकल वादन, समूह गायन, समूह वादन आदि विधाओं में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, एकल नृत्य में मोना कुमारी को प्रथम, शिव कन्या को द्वितीय, राजा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि एकल वादन में काजल राठौर को प्रथम, दिनेश बाबू को द्वितीय, समूह वादन, समूह गायन में उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, समूह नृत्य में अंजलि, साक्षी ग्रुप को प्रथम, आकृति, अनामिका को द्वितीय, आशू, विनीत को को तृतीय, एकल गायन में प्राची दीक्षित को प्रथम, आफताब अली को द्वितीय एवं अवधेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होने बताया कि जनपद स्तर से चयनित कलाकारों की मंडल स्तर की प्रतियोगिता दि. 19 जनवरी को सूरसदन आगरा में प्रस्तावित है, इस सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी के लिए पर्यटन अधिकारी के मो.न. 9412455411 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडेमी के निर्देशक डॉ. राकेश गुप्ता, शशांक गुप्ता, अनुपम गुप्ता ने जिलाधिकारी, अन्य अतिथियों को शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, डॉ. सुमंत गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित सिंह चौहान, विभिन्न विधाओं के चयनित कलाकार, विद्यालय प्रबंधक, शिक्षक, छात्र आदि उपस्थित रहे. प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर बेवर के चयनित छात्र राजा ने “सुबह से हो गई शाम, कान्हां कहां मिलोगे” पर मोहक प्रस्तुति दी, मोना कुमारी ने नृत्य, आशु-विनीता, आकृ ति-अनामिका ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिला स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में निर्णायक की भूमिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की संगीता शिक्षिका सुलक्षणा शर्मा, आर.सी. इं. कॉ. की संगीत शिक्षिका डा. पूनम श्रीनाथन, लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडेमी के संगीत शिक्षक मनोज कुमार शर्मा ने निभाई।