Breaking News

जिला निवार्चन अधिकारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया !

मैनपुरी 06 दिसम्बर, 2022- लोकसभा उप निवार्चन-22 की मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराये जाने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण मतगणना की वीडियो रिकाडिर्ग होगी, 08 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति में गणना प्रारम्भ होगी। स्ट्राॅगरूम खुलने के उपरान्त ई.वी.एम. विधान सभावार सुरक्षा घेरे में गणना पण्डाल में पहुंचेगी, जहां गणना का कार्य प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी, गणना अभिकर्ता, गणनाकर्मी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी, बिना पास धारक व्यक्ति गणना स्थल में प्रवेश नहीे कर सकेगा।

उक्त उद्गार जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में मतगणना तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत व्यक्त किये। उन्होने प्रत्याशियों, विभिन्न दलों के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की पूरी टीम भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों, नार्म्स का अक्षरशः पालन करते हुए निष्पक्ष रहकर मतगणना का कार्य करेगी। उन्होने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने गणना अभिकतार्ओं को गणना के संबंध में दिये गये निदेर्शों से भली-भांति अवगत करा दें। यदि किसी को कोई कठिनाई हो तो वह आर.ओ. टेबिल पर उपलब्ध गणना अभिकर्ता के माध्यम से आर.ओ. के संज्ञान में लायें उनकी समस्या का समाधान तत्काल किया जायेगा। उन्होने कहा कि गणना अभिकर्ता किसी भी दशा में अपनी टेबिल छोड़कर दूसरे टेबिल पर नहीं जा सकेगें।

स्ट्रांगरूम की आन्तरिक सुरक्षा का जिम्मा केन्द्रीय बलों पर है, मतगणना के दिन भी स्ट्राॅगरूम से गणना स्थल तक इलैक्ट्रॅानिक वोटिंग मशीन को कड़ी सुरक्षा में पहुंचाने का जिम्मा भी केन्द्रीय बल का होगा:– जिला निवार्चन अधिकारी

श्री सिंह ने उपस्थित निवार्चन अभिकतार्ओं, पदाधिकारियों से कहा कि स्ट्रांगरूम की आन्तरिक सुरक्षा का जिम्मा केन्द्रीय बलों पर है। मतगणना के दिन भी स्ट्राॅगरूम से गणना स्थल तक इलैक्ट्रॅानिक वोटिंग मशीन को कड़ी सुरक्षा में पहुंचाने का जिम्मा भी केन्द्रीय बल का होगा। उन्होने बताया कि विधान सभा मैनपुरी, भोागवं, किशनी, करहल के गणना एजेण्ट स्टेडियम में वाहनों की पार्किंग करने के उपरान्त गेट नं. 03 से प्रवेश करेगें। किसी भी गण्ना अभिकर्ता को प्रतिबन्धित सामान यथा इलैक्ट्राॅनिक उपकरण, कम्प्यूटर, लेपटाप, केल्कुलेटर लेकर प्रवेश न कर सके। गणना स्थल पर बीड़ी, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, अस़़्त्र-शस्त्र, पानी की बोतल, स्याही आदि पूणर्तयः प्रतिबन्धित रहेगा, मतदान अभिकर्ता गेट नं. 03 से बने बैरिकेडिंग के माध्यम से अपने निधार्रित विधानसभा में प्रवेश कर सकेगें।

जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशियों, अभिकतार्ओं से कहा कि सभी गणना अभिकर्ता दि. 08 दिसम्बर को प्रातः 06 बजे मतगणना केन्द्र पर पहुच जायें। उनका प्रवेश गेट नम्बर 03 से (जो स्टेडियम की ओर खुलता है) से होगा। उन्होने बताया कि गणना कार्य में लगे सभी कामिर्क, अधिकारी पत्रकार गेट नं.01 से प्रवेश करेगें। उनके वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था गेट नं. 01 के पास के प्लेट फार्म परं की गई है, कोई भी मतगणना एजेण्ट, प्रत्याशी अपने वाहन सड़क पर खड़ा नहीं करेगा। जो भी गणना अभिकर्ता, मीडियाकर्ता गणना स्थल पर प्रवेश करेगें वह गणना का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ही बाहर जा सकेगें। यदि कोई बीच में जाना चाहेगा तो वह अपना पास जमा करने के उपरान्त ही बाहर जा सकेगें और उन्हें पुनः प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, उप जिला निवार्चन अधिकारी राम जी मिश्र, रिटर्निंग अधिकारी मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल नवोदिता शर्मा, अजंलि सिंह, आर.एन. वर्मा, गोपाल शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी फूल चन्द्र, प्रत्याशियों के निवार्चन अभिकर्ता, पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे