Breaking News
नई लाइन के लिए कार्य करते विद्युत कर्मचारी
नई लाइन के लिए कार्य करते विद्युत कर्मचारी

लाहौरी पुर में विरोध के बाद आनन-फानन में तैयार कराई विद्युत विभाग में लाइन !

बिछवा – : विकास खंड मैनपुरी के गांव लाहुरीपुर में बीते 2 वर्ष पूर्व तेज हवा आंधी के बाद गांव की एक 11000 की लाइन टूट गई थी उसके बाद गांव में नई लाइन का कार्य प्रारंभ कराया लेकिन दलित बस्ती में कार्य पूरा नहीं किया गया जिससे 2 वर्ष से इधर-उधर से कनेक्शन धारी ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन लेकर लाइट जला रहे थे। ग्रामीणों ने इस बार विरोध किया तो अवर अभियंता देवेंद्र कुमार ने ठेकेदार की मदद से आनन-फानन में 11000 की लाइन व ट्रांसफार्मर को रखवा कर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी।

करीमगंज के मजरा लाहौरी पुर में 2 वर्ष पूर्व तेज हवा के कारण 11000 की लाइन टूट गई उसके बाद गांव में नए सिरे से विद्युतीकरण व तार बदलने का काम प्रारंभ हुआ लेकिन कुछ कारणों वस एक बस्ती में 2 वर्षों से लाइन का काम पूरा नहीं हो सका गांव के कुछ लोगों ने विरोध कर दिया तो वहां खम्वै खड़े नहीं कर सके। दलित वस्ती के साथ कुछ अन्य घरों की भी विद्युत व्यवस्था फेल हो गई थी 2 वर्षों से लोग इधर-उधर से ट्रांसफार्मर से केबल डालकर लाइट की व्यवस्था कर रखी थी लेकिन अब जब से समर व नलकूप की लाइट गांव की लाइट अलग हो गई तब से गांव के लोगों को और अधिक परेशानी हो रही थी

गांव निवासी गोविंद राजू राम महावीर के अलावा 2 दर्जन से अधिक लोगों ने इस बात का विरोध किया तो आनन-फानन में अवर अभियंता देवेंद्र सिंह ने ठेकेदार से मिलकर 11000 की लाइन के लिए पोल गढ़वाने शुरू कर दिए साथ ही गांव के लोगों ने भी इस कार्य में अपनी सहायता दे दी आनन-फानन में गांव के दूसरी तरफ से 11000 की सप्लाई के लिए पोल गाड़ दिए गए ट्रांसफार्मर लग गया उसके बाद सप्लाई शुरू हो गई जिससे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है ।।