Breaking News
District

District : सड़क हादसों में एक की मौत, कई घायल, जाने पूरी खबर….

उन्नाव। District : सड़क हादसों में एक की मौत, कई घायल, जाने पूरी खबर…. जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मार्ग दुर्घटनाएं हुई। इसमें असोहा थाना क्षेत्र बाइक सवार की टक्कर लगने से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई। जबकि सफीपुर और दही क्षेत्र में हुए हादसों में दो साथियों समेत तीन लोग घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। असोहा थाना क्षेत्र के मुक्तेमऊ निवासी 35 वर्षीय संदीप उर्फ लालू पाल पुत्र गया प्रसाद गांव से पैदल कालूखेड़ा बाजार जा रहा था।

District : असोहा थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर

कालूखेड़ा पावर हाउस के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे सड़क पार करते समय टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संदीप सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मौके से भाग निकला। घटना स्थल के पास मौजूद किसी राहगीर ने बाइक का नंबर नोट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन फानन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदीप की मौत से पत्नी ममता पुत्र शिवांशु व दिव्यांशु का रो रोकर बुरा हाल है।

एसआई विजय कुमार ने बताया की बाइक सवार के नंबर से पता किया गया है

एसआई विजय कुमार ने बताया की बाइक सवार के नंबर से पता किया गया है किसी विमल सोनकर निवासी जोतपुर थाना पुरवा का पता मालूम हुआ है जांच कर बाईक सवार को पकड़ा जाएगा। उधर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव हरडोई मार्ग पर बाबा ढाबा के पास अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार विकास पुत्र विनोद निवासी कोरारी खुर्द, कैलाश पुत्र स्व. राम कुमार निवासी सफियापुर को टक्कर मार दी।

Road Safety : यातायात नियमों को मानो और सुरक्षित रहो का दिया संदेश….

इससे दोनों खंती में गिरकर गंभीर घायल हो गए। दोनों को सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दही थाना क्षेत्र में ओरहर गांव के पास पुरवा दहीचौकी मार्ग पर शहर से पुरवा की ओर जा रहे बाइक सवार करण कुमार गौतम पुत्र रमेश चंद निवासी त्रिपुरारपुर पुरवा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।