Breaking News
(Dawood)
(Dawood)

‘दाऊद (Dawood)के नाम पर जान से मारने की मिल रही है धमकी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में कथित रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरे पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद        (Dawood) इब्राहिम के नाम से धमकियां मिल रही हैं.
वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें फर्जी ट्विटर अकाउंट के जरिए धमकियां मिल रही हैं. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि अगर उन पर या उनके परिवार पर हमला हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा. सूत्रों ने कहा कि वानखेड़े ने धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. फिलहाल आगे की जांच चल रही है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में फंसाने के एवज में 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है. समीर वानखेड़े ने ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर अभिनेता शाहरुख खान के साथ बातचीत करके आचरण नियमों का उल्लंघन किया.
‘कोर्ट में समीर वानखेड़े का चैट देना NCB के आचरण नियमों के खिलाफ है. एक जांच अधिकारी आरोपी के परिवार के साथ इस तरह की चैट कैसे कर सकता है?’ NCB सूत्रों ने आगे दावा किया कि वानखेड़े ने वह फोन नहीं दिया जिसके माध्यम से वह शाहरुख खान के साथ चैट कर रहे थे और जब उन्होंने मामले को संभाला तो उन्होंने NCB के एक वरिष्ठ अधिकारी को डराने की भी कोशिश की.