Breaking News

किशनी ब्लॉक पर कृषि मेले किसानों की उमड़ी भीड़

किशनी।रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से फसल की लागत में बढ़ोत्तरी व भूमि की उर्वरा शक्ति का नाश हो रहा है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को हो रहे दोहरे नुकसान से बचाब के उपाय कृषि मेला में आये किसानों को बताये गये।विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित किसान मेले का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि ने फीता काटकर उदघाटन किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने जैविक खेती पर खासा जोर दिया। विशेषज्ञ वक्ताओं ने जीवा मृद, बीजशोधन, जैविक कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फसलों के रोग, बीज व उपकरणों की खरीद पर छूट व उन्नत किस्म के बीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विद्यालयों में संख्या बढ़ाने को खंड शिक्षाधिकारी शिक्षकों के साथ घूमेंगे गांव गांव
कृषि मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपुरी के वैज्ञानिक इंजी भूपेन्द्र सिंह चौहान,उद्यान विभाग के शिवराज सिंह यादव, मूंगफली के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ शौकत अली, कृषि विभाग के संतोष शर्मा व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि व समाजसेवी मुनीन्द्र सिंह ने किसानों को गाय के गोबर से बनी खाद के लाभ, कम लागत में अधिक उपज व उचित कीमत मिलने के उपाय बताये। कृषि मेला में दयाल,पायनियर अदामा इण्डिया, बायर,फाटेन व कृषि रसायन आदि प्राइवेट कंपनियों के स्टाल भी लगे थे।इस अवसर पर भाजपा नेता रमाशंकर तिवारी,दीपू राठौर,कौशलेन्द्र सिंह,एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर,एडीओ कृषि नरेश सिंह राठौर,शिवकुमार,बीज गोदाम प्रभारी राजू राजपूत,धर्मेन्द्र सिंह,दीपक चौहान,पवन कुमार,कृष्ण कुमार के अलावा दूर दराज से बड़ी संख्या में आये किसान धीरेन्द्र दुबे,दीपू चौहान,मनोज कुमार सिंह,राममिलन,रामपाल,हाकिम सिंह,प्रियंका,ऊषा देवी,अनीता कुमारी,संजय कुमारी,कंचन,पूजा आदि मौजूद थीं।