Breaking News

डॉक्टर व नर्स के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने हलत व्यवहार पर न्यायालय के केस दर्ज कराया !

मैनपुरी –  जिला अस्पताल मैनपुरी में कस्बा बेवर निवासी मरकीचिया साहिल वर्मा के हाथ के अंगूठे में कट जाने से वह जिला अस्पताल इमरजेंसी में दिनांक 8 जुलाई 2023 को समय करीब 3:00 बजे दिखाने गया इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर आदर्श सेंगर मिले उन्होंने साहिल वर्मा के 2 इंजेक्शन लगाने के लिए महिला नर्स से कहा महिला नर्स द्वारा दोनों इंजेक्शन साहिल बर्मा के पुट्ठों पर लगा दिए कुछ घंटों बाद जब घर पर आया तो उसके लगाए गए पुट्ठों पर इंजेक्शन से गठान बन गई और कुछ समय बाद उसे हरारत होने लगी इंजेक्शन लगने से बनी गठान से न लेट पा रहा था और ना ही बैठ पा रहा था उसे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा उसने प्राइवेट डॉक्टर को इलाज कराया |

सीएमएस मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शिकायत की उन्होंने अगले दिन लिखित में शिकायत देने को कहा जिस पर साहिल वर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2023 को जिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को लिखित में शिकायत साहिल वर्मा जी द्वारा दी गई कि कि उसे गलत इंजेक्शन डॉक्टर और नर्स द्वारा लगाए गए जिसकी शिकायत करने साहिल वर्मा इमरजेंसी में गया तो अगले दिन वहां पर ना डॉक्टर था न नर्स एक कर्मचारी बैठा हुआ था उससे डॉक्टर के बारे में पूछा तो उसने साहिल वर्मा के साथ बदतमीजी की काहा डॉक्टर मैं हूं इंजेक्शन लगाए इससे कुछ नहीं होगा ना ही तुम कुछ कर सकते हो जो मुझे जो करना चाहो करो जिस पर साहिल वर्मा द्वारा सीएमएस को लिखित में शिकायत दी उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर जिस पर साहिल वर्मा द्वारा अपनी अधिवक्ता आकांक्षा दुबे के माध्यम से स्थाई लोक अदालत में जिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मैनपुरी एवं डॉक्टरआदर्श सेंगरहड्डी रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल मैनपुरी तथा फार्मेसिस्ट महिला जो उस दिन ड्यूटी पर तैनात थी जिसके द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय में केस दर्ज कराया जिस पर स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष द्वारा विपक्षी गणों को नोटिस जारी करते हुए 28 जुलाई 2023 तारीख नियत की गई