Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

लखनऊः 26 नवम्बर, 2022 – भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में आज आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत सविधान दिवस के अवसर पर सामाजिक विज्ञान की डीन प्रो चांदना डे एवं राजनीति शास्त्र विभाग की डॉ तबिंदा सुल्ताना द्वारा ‘भारत लोकतंत्र की जननी हैं’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके वक्ता डॉ राहुल कुमार मिश्रा, सहायक आचार्य अर्थशास्त्र विभाग रहे। इसके साथ ही इतिहास विभाग की डॉ पूनम चौधरी द्वारा संविधान विषय पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ लक्ष्मण ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम में दोनों विभागों के समस्त शिक्षक और विधार्थी उपस्थित रहें। कार्यकम का संचालन डॉ तबिंदा सुल्ताना एवम महविश खान ने किया।

संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में कानूनी जागरूकता पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रो मनोज पांडे अध्यक्ष स्नंबजं ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी को संविधान के प्रति जागरूक किया स इस दौरान स्वयंसेवकों मे साम्राज्ञी , रेचल पाल, यशस्विनी, मुस्कान, अर्शी, राहिल, आर्यन, आदित्य यादव ने भी संविधान के प्रमुख बिंदुओं पर अपने विचार रखेस कार्यक्रम में निदेशक आइवक्यूवएसीव प्रोव हैदर अली, प्रोव फखरे आलम, कार्यक्रम अधिकारी डॉव पूनम चौधरी, डॉव नलिनी मिश्रा, डॉव ज़फरून नकी, इंचार्ज कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डॉ तस्लीम जमाल, डॉ मानवेंद्र, डॉ. शावेज़, डॉ आरवकेव त्रिपाठी, डॉव बुशरा, डॉ ताबिन्दा, डॉ लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।