Breaking News
Congress will not back down

Congress will not back down : अजय माकन बोले: हम किसी दबाव में नहीं आएंगे

नई दिल्ली। Congress will not back down : अजय माकन बोले: हम किसी दबाव में नहीं आएंगे… प्रवर्तन निदेशालय ने आज नेशनल हेराल्ड कार्यालय में यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के घरों के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी कर दिए गए हैं। अब ईडी के एक्शन पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है।

Congress will not back down : अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस

कांग्रेस का दावा है कि उसके मुख्यालय को सोनिया गांधी के घर को और राहुल गांधी के घर को पूरी तरीके से घेर लिया गया है। कांग्रेस के अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 5 तारीख को कांग्रेस पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करने वाली थी। सरकार इस प्रदर्शन से डर गई है और यही कारण है कि आज डीसीपी की ओर से हमें यह प्रदर्शन रद्द करने के लिए कहा गया है।

Congress will not back down : इस समय महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी का विनाशकाल है

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी। सरकार चाहे कुछ भी कर ले, हम दबाव में नहीं आएंगे। हम प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज जो हो रहा है, वह प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है। परंतु एक कहावत है, विनाशकाले विपरीत बुद्धि। इस समय महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी का विनाशकाल है।

Google Maps पर दिखेंगी सड़कों की वास्तविक तस्वीरें

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2 हफ्ते तक संसद में महंगाई पर चर्चा से भागती रही। अब 5 अगस्त को हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस आज से ही शुरुआत कर चुके हैं। रमेश ने कहा कि जो धमकी देते हैं, जो प्रतिशोध की राजनीति करते हैंय जो भय का वातावरण फैलाते हैं, वही डरते हैं। डरने वाले हम नहीं हैं।

Congress will not back down : वही डरते हैं, डरने वाले हम नहीं हैं

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं और वहां ‘सीज करने की मानसिकता’ होना दुखद है। इस पूरी कवायद का मकसद एक तरफ अपमानित करना और धमकाना और दूसरी तरफ महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाना और बरगलाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज सरकार ने डर का माहौल पैदा किया है। पूरा देश देख रहा है कि ईडी का इस्तेमाल देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ किस तरफ कर रहे हैं…यह एक भयभीत सरकार है।’’