Breaking News
(चीन ) 
(चीन ) 

चीन का जासूसी जहाजशियांग यांग होंग 01(चीन ) 

नई दिल्ली: जमीन से जमीन पर मार करने वाले भारत के पहले और एकमात्र इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के मिसाइल की सफल फ्लाइंग टेस्टिंग की जा चुकी है. भारत ने 11 से 16 मार्च के बीच अग्नि-5 मिसाइल की टेस्टिंग बात कही थी. भारत के इस मिसाइल टेस्ट पर पड़ोसी देश चीन (चीन )  ने नजरें गड़ा रखी थीं. इसलिए चीन ने अपने जासूसी जहाज शियांग यांग होंग 01 को बंगाल की खाड़ी में भेज दिया था. चीन का जासूसी जहाज मौजूदा समय में भारतीय समुद्र तट से कुछ दूर लंगर डाले हुए है.

“हम भविष्य की तकनीक के आधार पर…”,
ताजा सैटलाइट तस्‍वीरों से पता चला है कि चीन का जहाज रविवार को बंगाल की खाड़ी में दाखिल हुआ.शियांग यांग होंग 01 अभी विशाखापत्तनम के तट से 260 समुद्री मील यानी 480 किलोमीटर से भी दूरी पर लंगर डाले हुए है. इत्तेफाक से यहीं पर भारत अपनी 3 न्यूक्लियर ऑपरेटेड बैलिस्टिक मिसाइल से लैस सबमरीन को तैनात करता है, जो यकीनन भारत के आर्टलरी में सबसे सेंसेटिव वेपन सिस्टम है. बता दें कि चीन का एक और जासूसी जहाज पहले से ही हिंद महासागर में मौजूद है.

जयशंकर ने LAC पर तनाव के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, कहा- लिखित समझौतों का पालन नहीं कर रहा पड़ोसी देश

अग्नि-5 मिसाइल मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल टेक्नोलॉजी से लैस है. इसका मतबल ये है कि इसे एक साथ कई टारगेट्स पर लॉन्च किया जा सकता है. इसका पहली टेस्टिंग अप्रैल 2012 में हुई थी. सोमवार (11 मार्च) को MIRV टेक्नोलॉजी के साथ इसकी टेस्टिंग हुई. इसके साथ ही भारत MIRV ताकत वाला देश बन गया.

अग्नि-5 की फ्लाइंट टेस्टिंग से पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि भारत न्यूक्लियर क्षमता से लैस मिसाइल K-4 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा था. इसे डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने डिजाइन किया है. ये मिसाइल 2 टन तक वजन वाले हथियार ले जाने में सक्षम है. लेकिन बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करके अग्नि-5 मिसाइल की सफल फ्लाइंग टेस्टिंग के लिए DRDO को बधाई दी.
अग्नि-5 मिसाइल की टेस्टिंग से पहले पिछले सप्ताह एक NOTAM अलर्ट जारी किया गया था. इसका मतलब वायु सैनिकों को नोटिस देना है. किसी क्षेत्र को नो-फ्लाई ज़ोन के रूप में नामित करने के लिए NOTAM अलर्ट जारी किया जाता है. यह अलर्ट बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के लिए था. इसे स्पष्ट संकेत के रूप में देखा गया था कि भारत एक मिसाइल टेस्टिंग की योजना बना रहा है. नोटम अलर्ट में चिह्नित नो-फ्लाई ज़ोन बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में 3,500 किलोमीटर तक फैला था.

चीन लगातार भारत की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. 4,813 टन वजनी जासूसी जहाज जियांग यांग होंग 01 की ताजा स्थिति और समय से ये साफ समझ में आता है. सैटेलाइट तस्वीरों के एक्सेस से ऐसी जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि चीन के इस जहाज ने अपने करंट लोकेशन पर पहुंचने से पहले कैसे अपनी स्थिति बदली है.

मालदीव ने समुद्री क्षेत्र में गश्त के लिए तुर्किये से ड्रोन खरीदे

जानकारी के मुताबिक, चीन के इस जहाज ने 6 मार्च को मलक्का जलडमरूमध्य में एंट्री की थी. 8 मार्च को ये ग्रेट निकोबार द्वीप और भारतीय प्रायद्वीप के बीच देखा गया था. चीन की नेवी में ये जहाज 2016 में सर्विस में आया था. ये लगभग 100 मीटर लंबा है और इसकी सीमा 15,000 समुद्री मील है. चीनी स्टेट मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जहाज में रिमोट सेंसिंग डिवाइस हैं, जो 10,000 मीटर तक की गहराई तक रिसर्च कर सकता है.
ऐसा माना जाता है कि चीन के इस जहाज में सब-सरफेस एकॉस्टिक (ध्वनिक संकेतों) सिग्नेचर का पता लगाने के लिए सेंसर लगे हैं. इसका मतलब यह है कि यह सबमरीन से जुड़े साउंड को महसूस कर सकता है. इन साउंड को जहाज के सोनार और उसके ऊपर तैनात प्लवों के जरिए से पता लगाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल सबमरीन और संभावित अंडरवॉटर लॉन्चिंग के आवाज को भी रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है.

इंडियन नेवी ने बताया कि चीन के जहाज पर “निगरानी” की जा रही है. अभी तक जहाज बंगाल की खाड़ी में एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन के बाहर काम कर रहा है.
चीनी जहाज जियांग यांग होंग 03 अभी श्रीलंकाई क्षेत्र का सर्वे कर रहा है. पिछले महीने इसे मालदीव ने डॉक करने की परमिशन दी थी. पिछले महीने माले में चीनी जहाज के उतरने से पहले मालदीव ने कहा था कि वह कोई रिसर्च नहीं करेगा, बल्कि सिर्फ ‘रोटेशन और रिप्लेनिशमेंट’ करेगा. हालांकि, चीन का ये जहाज मालदीव और श्रीलंका के बीच पानी में टेढ़े-मेढ़े तरीके से घूम रहा है.

नेवी चीफ एडमिरल आर कुमार ने बताया है कि पानी के नीचे के क्षेत्रों का चार्ट बनाने में सबमरीन को तैनात करने या सबमरीन को ऑपरेट करने की क्षमता के पीछे मिलिट्री एप्लिकेशन हो सकते हैं./