Breaking News

आज हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से “चार धाम यात्रा” भारत गौरव ए.सी. टूरिस्ट ट्रेन रवाना होगी !

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन भारत सरकार की “देखो अपना देश” पहल के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है (थीम आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनें)। लोकप्रियता के कारण, रेलवे ने आदिशंकराचार्य द्वारा निर्दिष्ट प्रतिष्ठित चार धार्मिक स्थलों को कवर करने के लिए भारत गौरव ए.सी. टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से एक और विशेष रूप से डिजाइन की गई यात्रा “चार धाम यात्रा” संचालित करने का निर्णय लिया है। भारत गौरव ए.सी. टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 16 रातों और 17 दिनों में भारत के बद्रीनाथ (उत्तर), जगन्नाथ पुरी (पूर्व), रामेश्वरम (दक्षिण), द्वारकाधीश (पश्चिम) और अन्य लोकप्रिय स्थलों की यात्रा कराएगी, जो देश के गौरव का अभिन्न अंग हैं।

यह ट्रेन 14 सितंबर, 2023 को 21:00 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अपने   16 रात/17 दिनों के दौरे में ऋषिकेश, जोशीमठ, बद्रीनाथ, वाराणसी, पुरी, रामेश्वरम, मदुरै, हम्पी, नासिक और द्वारका भ्रमण कराएगी ।  इस ट्रेन में यात्री हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी और मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेन में चढ़ सकेंगे | आधुनिक डीलक्स ए.सी. ट्रेन में दो शानदार रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, कोचों में शॉवर क्यूब्स, सेंसर-आधारित शौचालय सुविधाएं, फुट मसाजर और एक मिनी लाइब्रेरी होगी। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में सी.सी.टी.वी. कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां और प्रत्येक कोच के लिए अलग सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं हैं।