Breaking News
  ( बारिश )
  ( बारिश )

दिल्ली से बंगाल तक बारिश के आसार  ( बारिश )

मौसम: दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. सर्दी तो जाती दिख रही है लेकिन अब बारिश  ( बारिश ) के आसार हैं. इसके अलावा ओले भी गिर सकते हैं. पूर्वानुमान जताया गया है कि मौसम अगले 24 घंटे में करवट लेगा. इसके साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इसका असर दिख सकता है. हालांकि, दिल्ली का आसमान पिछले कुछ दिनों से साफ है. धूप भी लगातार कई दिनों से निकल रही है. धूप में तपिश भी बढ़ चुकी है. पर, सुबह और शाम के वक्त सर्दी अभी हो रही है. आइए जानते हैं कि अगले कुछ दिन मौसम कैसा रहने वाला है.

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय के इलाकों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बर्फबारी भी संभव है. वेस्टर्न हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता काफी कम हो जाएगी लेकिन अरुणाचल प्रदेश में 23 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है. नॉर्थ पंजाब, नॉर्थ हरियाणा, वेस्टर्न उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में कई जगहों पर हल्की से मीडियम बारिश संभव है.

कहां-कहां होगी बारिश?

वहीं, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राजस्थान और नॉर्थ मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभवना है. हालांकि, 22 फरवरी तक हरियाणा और पंजाब का मौसम साफ हो जाएगा. केरल में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

पहाड़ों में बिछी बर्फ की चादर
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाके इस वक्त बर्फ से ढके हुए हैं. बर्फीली वादियों को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं. तो वहीं हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में एवलॉन्च का अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में जमकर बर्फबारी हुई. गुलमर्ग का कोना-कोना बर्फ की गिरफ्त में है. हर तरफ बर्फ की मोटी चादर नजर आ रही है. बर्फबारी के बाद गुलमर्ग की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

हिमाचल में एवलॉन्च का अलर्ट

कुछ ऐसी ही तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के रोहतांग से भी सामने आईं. वहां अटल टनल के पास जमकर बर्फबारी हुई. सामने आई तस्वीरों में हर तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी दिखाई दी. इस बीच हिमाचल के कई इलाकों में एवलॉन्च का अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ स्थित DGRI यानी रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, चंबा और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एवलॉन्च की चेतावनी जारी की है.

बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद

जानकारी के मुताबिक, चार नेशनल हाइवे समेत कुल 405 रास्तों पर बर्फबारी की वजह से गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. लाहौल और स्पीति में सबसे ज्यादा 288 रास्तों पर आवाजाही बाधित हुई है तो वहीं बिजली के 577 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं.