Breaking News

ग्रामों में कैंप आयोजित कर पेंशन, शौचालय, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना के अवशेष लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए, समस्त लाभार्थीपारक योजनाओं के पात्रों की पुनः जांच कराई जाये- आयुक्त आगरा मंडल

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट)- आयुक्त आगरा मंडल आगरा रितु माहेश्वरी ने विकास खंड सुल्तानगंज के ग्राम मोहनपुर में ग्रामीणों से संवाद कर प्रदान की जा रही शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लेते हुये कहा कि सभी ग्रामीण अपने बच्चों की सेहत के प्रति सजग रहें, उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु सभी टीके लगवायें प्रतिदिन विद्यालय भेजें। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि विभिन्न विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उसका लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय का सभी ग्रामीण प्रयोग करें, कोई भी खुले में शौच न जाए खुले में शौच से तमाम प्रकार की बीमारियां पनपती है, जिसका सीधा असर विशेषतौर पर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है, खुले में शौच करने से घर की बहू-बेटियों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है इसलिए सभी लोग घर में बने शौचालय अथवा सामुदायिक शौचालय का ही प्रयोग करें। उन्होंने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल से कहा कि गांव में कोई भी अविवादित विरासत दर्ज होने से अवशेष न रहे, कृषक की मृत्यु के उपरांत 13 दिन के भीतर फौती दर्ज कर उसके परिवार को कराई जाए. कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहें। उपलब्ध
आयुक्त आगरा मंडल ने जानकारी करने पर पाया कि गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 11 समूह गठित है, सभी समूह क्रियाशील है। उन्होंने जय माता दी, धन लक्ष्मी महिला, सरस्वती महिला तरक्की महिला, लक्ष्मी महिला, उन्नति महिला, दुर्गा शक्ति महिला, संतोषी माँ महिला, शीतला मां महिला श्री श्याम बाबा गमा देवी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करते हुये समूह संचालन के बारे में जानकारी करने पर महिलाओं ने बताया कि समूह से जुड़ने से पहले गांव में उनकी कोई पहचान नहीं थी, आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, समूह से जुड़ने के बाद गांव में मान-सम्मान बढ़ा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 36 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, जिसमें से 31 आवास पूर्ण हो चुके हैं. स्वच्छ पेयजल हेतु 27 हेडपंप स्थापित है, सभी हेडपंप चालू दशा में है। ग्राम में 221 पात्रों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना, 32 को विधवा, 10 को दिव्यांग एवं 65 को वृद्धावस्था पेंशन योजना में लाभान्वित किया जा रहा है।

रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही हो, नियमित साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए- आयुक्त

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ग्राम चौपाल में मानसिंह, हसीमुद्दीन, श्यामवीर, उषा देवी, पुष्पा देवी, सचिन, सुहागवती, सुनहरी लाल को गोल्डन कार्ड, सुनीता, मंजेश को मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, आरती, रेशमा, सुहागवती, शकरवती, मालती देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की ताला चाबी, युवक मंगल दल के हरिओम, रजत, सचिन, राहुल, अर्जुन को खेल सामग्री किट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह, दुर्गा शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह, संतोषी मां महिला स्वयं सहायता समूह, शीतला मां महिला स्वयं सहायता समूह श्री श्याम बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 01.10 लाख 01.10 लाख रु. के चेक उपलब्ध कराये, गर्भवती पूनम, ज्योति, सविता, रश्मि, गुलशन बेगम को पोषाहार किट एवं 06 माह की आयु पूर्ण कर चुकी पूर्वी निम्मी, शनि, अरोई, संकल्प को अन्नप्रासन्न योजना के तहत अपने कर कमलों से ऊपरी आहार खिलाया। उन्होंने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप परिसर में पीपल का पौधा भी रोपित किया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आयुक्त महोदया को आश्वस्त किया कि शासन की मंशा के अनुसार संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को बिना किसी असुविधा के मिलेगा, पशुओं के टीकाकरण की प्रगति गांव-गांव कैंप आयोजित कर सुधारी जायेगी, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत शेष पात्रों के गोल्डन कार्ड अभियान चलाकर बनाये जायेंगे l