Breaking News

अचानक हुई बेमौसम की बारिश होने से ईट भट्टा मालिको को लाखों रुपये का नुकसान

अफजलगढ़-  बीती रात से आंधी बारिश होने जहां किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है वही आम की फसल भोर भी गिर जाने से आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं ईट भट्टों पर तैयार हो रही कच्ची ईट भी बारिश में खराब हो जाने से ईट भट्टों मालिकों को भी लाखों रुपये नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शहर के ईट भट्टा मालिक शमीम अहमद अंसारी, सलीम अहमद, मौ. सलमान, सुनील कुमार जैन आदि का कहना है कि कच्ची ईटे लाखों की संख्या में बाहर रखी हुई है और अचानक हुई बेमौसम की बारिश होने से ईट भट्टा मालिको को लाखों रुपये का नुकसान है। वही बेमौसम की बारिश से बुखार व नजले के मरीजों में भी इजाफा हो गया है।