Breaking News
BPSC
BPSC

BPSC की 68वीं संयुक्त मेंस परीक्षा आज,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिहार:बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की 68वीं संयुक्त मेंस परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहले दिन एक ही पाली में परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग द्वारा कई बदलाव किए हैं। आयोग आइरिश कैप्चरिंग के जरिए फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करेगी। बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिस कैपचरिंग के माध्यम से दर्ज करने की व्यवस्था की गई है।। इसके लिए सभी सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रानिक सामान के साथ अगर कोई अभ्यर्थी पकड़े जाते हैं तो उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। परीक्षा में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।SDO और SDPO अपने.अपने इलाके में बने सेंटर का निरीक्षण करेंगे।