Breaking News
किशनी के कटरा समान में कम्बल वितरित करते डीएम,एसपी व प्रबंधक राहुल राठौर
किशनी के कटरा समान में कम्बल वितरित करते डीएम,एसपी व प्रबंधक राहुल राठौर

आशुतोष राठौर की स्मृति में गरीबों में किया कम्बल वितरण !

किशनी –गुरुवार को श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान में स्व.कुँवर आशुतोष सिंह राठौर स्मृति दिवस पर निर्धन व असहाय लोगों को सर्दी के मौसम में कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया।इस मौके पर बोलते हुए डीएम ने कहाकि गरीबों की आवश्यकताओं के लिए कम्बल वितरण एक पुनीत कार्य है।

  • गरीबों की आवश्यकताओं के लिए कम्बल वितरण नेक कार्य-डीएम अविनाश कृष्ण सिंह
  • आशुतोष राठौर की स्मृति में गरीबों में किया कम्बल वितरण

इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कहाकि भीषण सर्दी में असहायों को कम्बल वितरित करना पुण्य का कार्य है।दुनिया से किसी के जाने के बाद उसकी स्मृतियों को ऐसे कार्यक्रम में याद करना बड़ा कार्य है।ऐसे कार्यक्रमों से आपको गरीबों की दुआएं मिलती है यदि आप समयानुकूल अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद करते है इससे समाज के लोगो मे एक दूसरे की मदद करने की प्रवत्ति बढ़ती है।उन्होंने सभी जो सम्पन्न है ऐसे कार्य करने की अपील की।उन्होंने कहा कि नेहरू स्मारक स्कूल में शिक्षा की सुगंध आ रही है।एसपी विनोद कुमार ने कहा इस कड़ाके की सर्दी में कम्बल वितरण से लोगों की मदद होगी।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने जो इस विद्यालय की नींव रखी थी वह काबिले तारीफ है।खेलकूद,सांस्कृतिक शिक्षा में मामले में अग्रणी विद्यालय है।

अतिथियों ने स्वन्त्रता संग्राम सेनानी व विद्यालय के संस्थापक शिववक्ष सिंह राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय आशुतोष राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठौर व प्रधानाचार्य अतुल प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठौर,पूर्व प्रबंधक सुभाष राठौर,एसपी विनोद कुमार,एडीएम रामजी मिश्र,एसडीएम योगेंद्र कुमार,सीओ भोगांव सुनील कुमार,पीडी सतेंद्र सिंह,एसएसआई अमित कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जीतू बाल्मीकि,प्रधानाचार्य अतुल प्रताप सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य संजय सिंह,अभिनव राठौर,पंकज सिंह,पवन सिंह,दिल मोहन सोनी,प्रधान सहदेव सिंह,सुभान अल्ला,सुरेंद्र सिंह,संतोष चौहान व उमेश शर्मा,सर्वाधार सिंह,शिवनाथ सिंह,सतेंद्र सिंह गौर,रुकुम सिंह,धर्मेंद्र सिंह उर्फ ढक्कन,अखिल द्विवेदी,प्रेमकुमार, अखिलेश शर्मा,इदरीश खान आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दिल मोहन सोनी ने किया।