Breaking News
(BJP office )
(BJP office )

अग्निपथ स्कीम के विरोध में फूंका गया बीजेपी का दफ्तर(BJP office )

नवादा : बिहार में बीजेपी के जिला कार्यालय में कुछ उपद्रवियों तत्वों ने हमला किया है. अफरातफरी के माहौल के बीच पूरे बीजेपी दफ्तर (BJP office )में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी उपद्रवी फरार बताए जा रहे हैं.
बलवाइयों ने इस दौरान न सिर्फ बीजेपी ऑफिस को निशाना बनाया बल्कि पूरी बिल्डिंग को भी आग के हवाले कर दिया. वहां रखे एक एक फर्नीचर को पहले तोड़ा गया फिर उसमें आग लगी दी गई.

बिगड़े हालातों के बीच फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने पार्टी दफ्तर में अचानक सामने आए इस घटनाक्रम का जायजा लिया है.

बताते चलें कि इस वक्त बिहार के कई जिलों में सरकार की सेना में भर्ती योजना यानी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच जैसे ही इस दफ्तर में आगजनी की खबर मिली फौरन एहतियाती कदम उठाए गए हैं. इस सिलसिले में दमकल विभाग को भी सूचना दी गई है.

आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नवादा में बीजेपी के जिला कार्यालय में तोड़फोड़ कर आगजनी की है. इस हमले में कार्यालय की इमारत धू-धू कर जल उठी. वहीं वारिसलीगंज से बीजेपी विधायक अरुणा देवी के काफिले पर भी हमला किया गया. उग्र युवाओं ने महिला विधायक की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए हैं.

मत्रियों का बयान
अग्निपथ पर प्रदर्शन पर सम्राट चौधरी समेत बिहार सरकार के मंत्रियों का बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘लगता है कि युवाओं के पास सही संदेश नहीं पहुंच पाया जो पहुंचना चाहिए था. वो इस योजना को नहीं समझ पाए हैं. मैं आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वह पहले पूरी चीजों को समझें. 4 साल देश की सेवा करने के बाद वो कई सरकारी विभागों में जा सकते हैं.’