Breaking News
(आईपीएल  )
(आईपीएल  )

आईपीएल में लगी सबसे बड़ी बोली(आईपीएल  )

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल  )_(IPL) ने भारतीय क्रिकेट की सूरत बदल दी है. भारत की यह क्रिकेट लीग, दुनिया के सबसे महंगे, लोकप्रिय और ग्‍लैमरस लीग में से एक है जिसमें खेलने को प्‍लेयर बेताब होते हैं. आईपीएल इतिहास के अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन रहे हैं जिन्‍हें 2023 के सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन को पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2023 में 18.5 करोड़ की मोटी राशि में खरीदा था. हालांकि उनका प्रदर्शन औसत रहा. 25 साल के सैम ने इस सीजन के 14 मैचों में 27.60 की औसत से 276 रन (स्‍ट्राइक रेट 135.96) बनाए थे. गेंदबाजी भी फ्लॉप रही और वे 48.90 की महंगे औसत से केवल 10 विकेट ले पाए. वैसे आईपीएल 2024 में सैम करने से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाते हुए रीटेन किया है.
ऑस्‍ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 2023 की नीलामी में 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि 2024 सीजन में अब वे MI का हिस्‍सा नहीं हैं. आरसीबी ने इसी रकम पर अब ग्रीन को मुंबई से ट्रेड किया है. IPL 2023 में ग्रीन ने 16 मैचों में 50.22 की औसत से 452 रन (स्‍ट्राइक रेट 160.28) बनाए थे. लेकिन गेंदबाजी में वे सफल नहीं रहे थे और 60.17 की औसत से 6 विकेट ही ले पाए थे.
ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स पर 2023 के सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. सीएसके के लिए यह अच्‍छा सौदा नहीं रहा था. स्‍टोक्‍स पूरे समय चोट से संघर्ष करते रहे. केवल दो मैच खेले इस खिलाड़ी ने 15 रन बनाए और एक मैच में 18 रन देने के बावजूद कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. सीएसके ने अब इंग्‍लैंड के इस क्रिकेटर को रिलीज कर दिया है. घुटने की सर्जरी के कारण वे आईपीएल 2024 में नजर नहीं आएंगे.
आईपीएल 2021 में जब राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा तो हर किसी को हैरानी हुई. ज्‍यादातर लोगों का मानना था कि यह ऑलराउंडर इतनी राशि का हकदार नहीं है. मॉरिस 11 मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए केवल 67 रन बना पाए. बॉलिंग में जरूर उन्‍होंने 15 विकेट लिए लेकिन इकोनॉमी काफी ज्‍यादा (9.17) थी. 2021 के बाद से मॉरिस आईपीएल में नहीं खेले हैं.
केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजाइंटस (LSG) ने 2023 में वेस्‍टइंडीज के विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन की 16 करोड़ कीमत लगाई थी. इस कीमत के साथ पूरन ने पूरा न्‍याय किया था, उन्‍होंने 29.83 के औसत और 172.95 के स्‍ट्राइक रेट से 15 मैचों में 358 रन बनाए थे. विकेटकीपर के रोल में भी वे खरे उतरे थे.
बाएं हाथ के विस्‍फोटक बैटर और स्पिनर युवराज सिंह को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स) ने 2015 के सीजन में 16 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था.आईपीएल में ओवरऑल अच्‍छा रिकॉर्ड रखने वाले युवी के लिए 2015 का सीजन खराब रहा और वे 14 मैचों में 248 ही रन बना पाए थे. उनका स्‍ट्राइक रेट 118 का था और वे केवल एक विकेट ले पाए थे.
आईपीएल 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स यानी KKR ने ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में कमिंस ने 14 मैचों की 11 पारियों में 146 रन बनाए थे और 12 विकेट लिए थे.
आईपीएल 2022 के लिए विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में ईशान ने 32.15 के औसत और 120.11 के स्‍ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. 2023 के सीजन में उनके खेल में और ज्‍यादा निखार आया था. 2024 सीजन में भी ईशान किशन MI का हिस्‍सा हैं.
न्यूज़ीलैंड के काइले जैमिसन को आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 15 करोड़ में खरीदा था. यह सौदा बैंगलोर को काफी महंगा पड़ा. लंबे कद के जैमिसन ने इस सीजन के 9 मैचों में तीन बार नाबाद रहकर केवल 65 रन बनाए और 9 विकेट लिए थे.
आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन में ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में मैक्‍सवेल ने 513 रन बनाए थे और तीन विकेट हासिल किए थे. यह ऐसा सौदा था जिससे आरसीबी खुश थी और मैक्सवेल आज भी विराट कोहली की इस टीम का हिस्सा हैं.
गेंद को स्विंग कराने में माहिर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में सीएसके ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि इस सीजन में वे चोट के कारण नहीं खेल सके थे. आईपीएल 2024 में भी चाहर सीएसके का ही हिस्‍सा हैं.
केविन पीटरसन को 2009 के सीजन में आरसीबी ने 9.8 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था. इस सीजन के छह मैचों में उन्‍होंने 93 रन बनाए थे और चार विकेट लिए थे. कह सकते हैं कि पीटरसन बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.
ऑस्‍ट्रेलिया के एंड्यू फ्लिंटॉफ को भी आईपीएल 2009 के सीजन के ऑक्शन सीएसके ने 9.8 करोड़ रुपये की राशि में ही खरीदा था. सीजन के तीन मैचों में उन्‍होंने 62 रन बनाने के अलावा दो विकेट हासिल किए थे. वे ज्‍यादा मैचों में टीम का हिस्‍सा नहीं रहे थे.
ऑस्‍ट्रेलिया के शेन वाटसन को आईपीएल 2016 के सीजन के लिए आरसीबी ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में 16 मैचों में वाटसन 24 के आसपास के औसत से 20 विकेट लेने में सफल रहे थे. बैटिंग में वाटसन ने 13.76 की औसत से 179 रन बनाए.
मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8.25 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे. इस सीजन में उन्‍होंने 10 मैचों में 27 के औसत से 270 रन बनाए थे. कह सकते हैं कि यह सौदा कम से कम 2023 में हैदराबाद के लिए फायदेमंद साबित नही हुआ.