Breaking News
( भारतवंशी )
( भारतवंशी )

भारतवंशी की वर्ल्ड कप डेब्यू पर खूंखार बल्लेबाजी( भारतवंशी )

नई दिल्ली. भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज पिछली बार की उप विजेता टीम न्यूजीलैंड ने जबरदस्त अंदाज में की है. इंग्लैंड को शानदार पहले मुकाबले में 282 रन के स्कोर पर रोका और फिर दो बैटर की बदौलत गेंदबाजों कप पानी पिला दिया. न्यूजीलैंड की युवा सनसनी भारतवंशी ( भारतवंशी ) रचिन रवींद्र ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार फिफ्टी ठोक दी. वर्ल्ड कप डेब्यू पर उन्होंने इंग्लैंड के नाक में दम कर दिया. 23 साल के रचिन ने डेब्यू पर शतक जमाकर इतिहास रच दिया और दिग्गजों कि लिस्ट में जगह बनाई.

5 अक्टूबर को भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हुआ. पहले मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना उप विजेता रही टीम न्यूजीलैंड से हुआ. यहां टॉस कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लिश बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टिकने का मौका नहीं दिया. 9 विकेट के नुकसान पर टीम 282 रन के स्कोर तक पहुंच पाई.
भारतवंशी का धमाका
अपना पहला विश्व कप खेलने उतरे भारत में जन्में रचिन रवींद्र ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गजब की बल्लेबाजी की. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान और कोच ने उनको तीसरे नंबर पर उतरने का मौका दिया. 36 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के जमाते हुए इस युवा ने अपनी फिफ्टी जमाई. इसके बाद भी इंग्लैंड के गेंदबाजों को उन्होंने कूटने का सिलसिला जारी रखा और अपने पहले मैच में सेंचुरी जमाकर सनसनी फैला दी.

बना डाला सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में रचिन सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 82 बॉल पर शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने अपना ही साथी खिलाड़ी डेवोन कॉनवे का रिकॉर्ड तोड़ा जो इसी पारी के दौरान 15 मिनट पहले ही बनाया गया था. मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड कॉनवे ने तोड़ा और इसे रचिन ने अपने नाम कर लिया.