Breaking News
अवतार

अवतार: द वे ऑफ वॉटर भारत में जल्द तोड़ सकती है एवेंजर्स: एंडगेम का रिकॉर्ड

अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में छाई हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान रचने को है। महज 12 दिनों में फिल्म ने करीब 95 करोड़ डॉलर (लगभग 7,800 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है और यह जल्द ही 100 करोड़ डॉलर (लगभग 8,200 करोड़ रुपये) का आंकड़ा छू सकती है। जेम्स कैमरून की यह फिल्म 100 करोड़ डॉलर का आंकड़ा छूने वाली इस साल की तीसरी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है। यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी। सिर्फ 12 दिनों में अवतार 2 ने 100 करोड़ डॉलर के करीब पहुंच गई है। इस साल यह आंकड़ा सिर्फ दो फिल्मों ने छुआ है। जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन और टॉप गन मैवरिक ने 100 करोड़ डॉलर कमाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन ने यह आंकड़ा चार महीने में पूरा किया था।

वहीं टॉप गन मैवरिक ने यह कमाई 31 दिनों में पूरी की थी। भारत में फिल्म ने सोमवार को करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं मंगलवार को भी फिल्म का कलेक्शन करीब 9’1 करोड़ रुपये का रहा। इसको मिलाकर फिल्म भारत में करीब 273 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए अनुमान है कि फिल्म इस सप्ताह भी बेहतरीन कमाई करेगी। ऐसे में यह एवेंजसर्: एंडगेम (373 करोड़ रुपये) को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है। अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने भारत में पहले दिन 38 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं एवेंजसर्: एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन भारत में करीब 53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 2009 की अवतार को अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्मों में गिना जाता है।

गुजराती थालियों के साथ फूडी कार्तिक आर्यन ने दिए पोज

फिल्म में दिखाया था कि 22वीं शताब्दी में मनुष्य एक महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा ग्रह पर खोद रहे हैं जो पैंडोरा की प्रजातियों के लिए ही खतरनाक है। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इफेक्ट्स के लिए तीन ऑस्कर अपने नाम किए थे। सीक्वल रिलीज करने से पहले निर्माताओं ने सितंबर में अवतार को भी सिनेमाघरों में रिलीज किया था। सीक्वल की कहानी अपनी मूल कहानी से करीब 10 साल आगे है। इस बार जेक और नेतिरी के सामने खतरा ज्यादा है। उनके ऊपर अपने बच्चों को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी है। फिल्म में इस बार केट विंसलेट, मिशेल योह और क्लिफ कर्सिट भी नजर आए हैं। जेम्स कैमरून पुष्टि कर चुके हैं कि इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। 2024, 2026 और 2028 में इस फिल्म के अन्य सीक्वल रिलीज किए जाएंगे।