Breaking News
(passion and enthusiasm)

पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

अलीगढ़ । अलीगढ़ (passion and enthusiasm) में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और उत्साह (passion and enthusiasm) के साथ मनाया गया। स्कूल, कालेज, सामाजिक-धार्मिक संगठन, व्यापारी संगठन, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान समेत जिले भर में आजादी का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। अतिथियों ने मूक बधिर बच्चों के साथ मिलकर ध्वज फहराया।

डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में जहां जिला मुख्यालय में आजादी का जश्न मनाया गया। वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई। शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और फिर राष्ट्रगान गूंजे।

चेयर पर्सन ईशा ने बताया कि मूक बधिर होने के बाद भी यह बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उनके लिए कई तरह के स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज़ भी शुरू किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मूक बधिर बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ मनाया। उत्थान मूकबधिर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक पैलेस में कार्यक्रम हुआ।

:मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट गीतांजलि शर्मा, सीओ गभाना मोहसिन खान और अभिषेक चौधरी मौजूद रहे। 15 अगस्त को सुबह से ही आजादी के कार्यक्रम जिले भर में शुरू हो गए और देर रात तक यह जूनून जारी रहा। लोग हाथों में तिरंगा लेकर शहर भर में घूमते रहे। अपनी गाड़ियों में तिरंगा लगाकर ही लोग घर से बाहर निकले और भारत माता की जय जय कार करते रहे।

इसके बाद प्रिंसिपल और प्रबंधकों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें बताया कि किस तरह से क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया और देश को आजादी दिलाई। कालेज जाने की उम्र में ही कई नौ जवान हंसते हंसते फांसी के फंदे से झूल गए।