Breaking News
(Thunderclap)

बिहार के 27 जिले में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

पटना । पटना (Thunderclap) मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से लेकर बंगाल की खाड़ी तक मानसून की तरफ लाइन गुजर रही। ऐसे में पटना समिति से जुड़े आसपास के इलाकों में बारिश (Thunderclap) हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कई जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिन वज्रपात के कारण औरंगाबाद में दो भाइयों की मौत हो गई।

आपको बता दें कि इस साल राज्‍य में वज्रपात के कारण 100 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि मौसम का हाल देखकर ही अपने घर से बाहर निकलें।

बता दें कि इस बार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, में कम बारिश होने से राज्य में धान की खेती काफी मात्रा में प्रभावित हुई है।16 सितंबर तक खड़ी सीजन के दौरान धान का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 18.90 लाख हेक्टेयर कम था।

मौसम खराब होने की स्‍थ‍िति में पक्‍के मकान में आश्रय लें। पेड़, बिजली के खंभे और मोबाइल टावर जैसी सरंचनाओं के पास भूलकर भी न जाएं।