Breaking News

नो स्मोकिंग डे पर, ए0 सी0 एम0 ओ0 ने विशाल जनजागरुकता रैली को हरी झडी दिखाकर किया रवाना

जौनपुर 13 मार्च 2024 – ‘‘नो स्मोकिंग डे‘‘ के उपलक्ष्य में एक विशाल जन जागरूकता रैली को नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 राजीव कुमार एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0 सी0 पन्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त रैली में कुॅवर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । तत्पश्चात् एक गोष्ठी का अयोजन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर की अध्यक्षता में सभागार कक्ष में आयोजित किया गया।

जारी हुआ यूनिफॉर्म कोड(यूनिफॉर्म कोड)

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 13 मार्च यानि आज नो स्मोकिंग डे है। इस दिन दुनियाभर में धूम्रपान न करने को लेकर लोगो को जागरुक और प्रोत्साहित किया जाता है। इस दिन का उदेद्श्य लोगो को स्मोकिंग की बुरी आदतो से छुटकारा दिलाना होता है। तम्बाकू या सिगरेट एक हानिकारक पदार्थ होता है, जिसके सेवन से कई तरह के रोग हो सकते है, इसका अधिक सेवन गम्भीर बीमारियों को बढ़ावा देता है और शरीर को कमजोर बना देता है। कैन्सर जैसी जानलेवा बीमारी धूम्रपान के कारण होती है, वही हृदय से जुड़ी बीमारियां भी सबसे ज्यादा धूम्रपान सेवन की वजह से होने लगी है । उनके द्वारा कहां गया ‘‘तम्बाकू शौक किस्तों में मौत‘‘।

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन(इंडियन-प्रीमियर)

नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि इस दिन का मुख्य उददेश्य सिगरेट और अन्य तरीको के माध्यम से तम्बाकू सेवन के हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में लोगो मे जागरुकता फैलाना है। धूम्रपान करने की बुरी आदत से छुटकारा पाने में धूम्रपान करने वालों की मदद करना महत्वपूर्ण संन्देश है। धूम्रपान छोडने के लियं दुनिया भर के लोगे को प्रोत्साहित करने के लिये हर वर्ष मार्च के दूसरे बुद्ववार को ‘‘नो स्मोकिंग डे ‘‘के रुप में मनाया जाता है। धूम्रपान या चबाने वाला तम्बाकू सवसे बुरी आदतो मे से एक है जिसे कोई भी अपना सकता है । स्वास्थ्य जोखिम सभी के लिये होता है। अभी भी हजारे 12 से 17 वर्ष की आयु के बीच के युवा प्रत्येक दिन धूम्रपान करना शुरु करते है। धूम्रपान से हृदय रोग, ब्रेकाइटिस, निमोनिया, स्ट्रोक, मधुमेह और कई प्रकार के कैन्सर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है, जिसमे से मुख का कैन्सर आम है। जिसका परिणाम अकाल मृत्यु है डा0 के0के0 पाण्डेय मेडिकल ऑफिसर अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर ने अन्त में सभी को तम्बाकू मुक्त महाअभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रुप से भाग लेने हेतु शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में श्री जय प्रकाश गुप्ता, श्री अजय सिंह, विवेक मौर्या, कुलदीप श्रीवास्तव एवं एन0सी0 डी0 सेल तथा कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।