Breaking News

ड्राइवर की लापरवाही से स्कूली बस के चपेट में आकर एक नौनीहाल स्कूली बच्चे की मौत

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर:जिले में स्कूल प्रबंधन तंत्र की लापरवाही से 5 वर्षीय एलकेजी के छात्र की स्कूली बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई l बच्चों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा l बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर के लिए निकल रहे थे कि तभी स्कूल बस से चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को निकाला, जिससे 5 वर्षीय छात्रावास के पहिए के नीचे आ गया l जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, बस चालक बस छोड़कर घटना स्थल से भाग निकला l जहां मौके पर पहुंची फोर्स बस को कब्जे में लेकर फरार बस चालक की तलाश में जुट गई l

मानक विहीन नाला निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश

जानकारी के अनुसार जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम मोहल्ले के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की लापरवाही से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई l
मासूम बच्चा सार्थक गुप्ता जो एलकेजी का छात्र है, और छुट्टी होने पर घर के लिए ई-रिक्शा में सवार होने जा रहा था कि तभी अचानक पीछे से आई स्कूल बस में बच्चे को कुचल दिया l जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, मृतक बच्चे के परिजनों की माने तो स्कूल स्टाफ की लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है l बच्चों की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन तंत्र में घटना की जानकारी देना उचित भी नहीं समझा l जब स्कूल गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, हालांकि इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार बस चालक की तलाश में लगी हुई है l